सिडनी : ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने अपने फॉर्म में वापसी करते हुए सिडनी टेस्ट में शानदार शतक जड़ा है. ये शतक जड़ते ही वे विराट कोहली के एक बड़े रिकॉर्ड के बारबर आ गए हैं.
गौरतलब है कि स्मिथ ने आज 201 गेंदों का सामना कर शतक जड़ा. ये उनके टेस्ट करियर का 27वां शतक है. ये स्मिथ के सबसे धीमें टेस्ट शतकों में से एक है. पिछले साल उन्होंने एक भी शतक नहीं जमाया था. आज से पहले उन्होंने सितंबर 2019 में शतक जड़ा था.
उन्होंने मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ 211 रन बनाए थे. विश्व के नंबर-3 टेस्ट बल्लेबाज ने दिसंबर 2017 में घरेलू मैदान पर टेस्ट शतक जड़ा था. ये शतक उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ मेलबर्न में जड़ा था और 102 रनों की नाबाद पारी खेली थी. ये उनकी 22 पारियों में पहला शतक था. उससे पहले उन्होंने मार्च 2017 में धर्मशाला में 111 रन बनाए थे.
शुक्रवार को स्मिथ ने भारतीय कप्तान विराट कोहली को टेस्ट क्रिकेट में रनों के मामले में पछाड़ दिया है. विराट के नाम फिलहाल 7318 रन हैं और स्मिथ ने इस शतक की मदद से 7368 रन बना लिए हैं और शतकों के मामले में भी विराट की बराबरी कर ली है. दोनों के नाम 27 टेस्ट शतक हैं.
यह भी पढ़ें- SCG के साथ स्मिथ का 'लव अफेयर' जारी, फिर जड़ दिया शतक!
इसके अलावा स्मिथ ने गैरी सोबर्स, विव रिचर्ड्स और रिकी पोंटिंग के साथ एक एलीट ग्रुप में अपना नाम दर्ज कर लिया है. इन सभी खिलाड़ियों ने भारतीय टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा आठ शतक जड़े हैं.