ETV Bharat / sports

T-20 में स्टेफनी टेलर ने छुआ 3000 रनों का आंकड़ा कहा, ये एक शानदार अहसास है - Who has scored most runs in t20

टेलर ने 105 टी-30 मैचों में कुल 3020 रन बनाए हैं. उनसे आगे न्यूजीलैंड की सुजी बेट्स हैं जिन्होंने 119 मैचों में 3243 रन बनाए हैं.

Stafanie Taylor reaches 3000 run mark in T20
Stafanie Taylor reaches 3000 run mark in T20Stafanie Taylor reaches 3000 run mark in T20
author img

By

Published : Sep 25, 2020, 4:00 PM IST

डर्बी: वेस्टइंडीज की महिला खिलाड़ी स्टेफनी टेलर T-20 अंतरराष्ट्रीय में 3000 रनों का आंकड़ा छू कर काफी खुश हैं. वो महिला एवं पुरुष क्रिकेट दोनों में ये मुकाम हासिल करने वाली दूसरी और वेस्टइंडीज की पहली क्रिकेटर हैं. टेलर ने ये मुकाम बुधवार को इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे टी-20 मैच में हासिल किया. उनकी टीम हालांकि ये मैच 47 रनों से हार गई.

Stafanie Taylor reaches 3000 run mark in T20
स्टेफनी टेलर

टेलर ने 105 टी-30 मैचों में कुल 3020 रन बनाए हैं. उनसे आगे न्यूजीलैंड की सुजी बेट्स हैं जिन्होंने 119 मैचों में 3243 रन बनाए हैं.

क्रिकेट टेलर ने कहा, "मैं आंकड़ों पर विश्वास करने वाली खिलाड़ी नहीं हूं, लेकिन जब ये बड़ी स्क्रीन पर आया तो ये शानदार एहसास था."

उन्होंने कहा, "ये बताता है कि हम महिला क्रिकेटरों ने इतने वर्षों में कितनी मेहनत की है और लोगों का इसे इतना सम्मान देने को देखकर मैं अभिभूत हूं."

महिला क्रिकेट में बेशक लोगों को ध्यान न जाता हो लेकिन टेलर के टी-20 अंतरराष्ट्रीय में भारत के विराट कोहली और वेस्टइंडीज के क्रिस गेल से भी ज्यादा रन हैं. विराट के नाम 2,794 रन हैं तो गेल ने 1627 रन बनाए हैं.

वहीं दूसरी ओर टी-20 में वो 100 विकेट लेने से सात विकेट दूर हैं.

डर्बी: वेस्टइंडीज की महिला खिलाड़ी स्टेफनी टेलर T-20 अंतरराष्ट्रीय में 3000 रनों का आंकड़ा छू कर काफी खुश हैं. वो महिला एवं पुरुष क्रिकेट दोनों में ये मुकाम हासिल करने वाली दूसरी और वेस्टइंडीज की पहली क्रिकेटर हैं. टेलर ने ये मुकाम बुधवार को इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे टी-20 मैच में हासिल किया. उनकी टीम हालांकि ये मैच 47 रनों से हार गई.

Stafanie Taylor reaches 3000 run mark in T20
स्टेफनी टेलर

टेलर ने 105 टी-30 मैचों में कुल 3020 रन बनाए हैं. उनसे आगे न्यूजीलैंड की सुजी बेट्स हैं जिन्होंने 119 मैचों में 3243 रन बनाए हैं.

क्रिकेट टेलर ने कहा, "मैं आंकड़ों पर विश्वास करने वाली खिलाड़ी नहीं हूं, लेकिन जब ये बड़ी स्क्रीन पर आया तो ये शानदार एहसास था."

उन्होंने कहा, "ये बताता है कि हम महिला क्रिकेटरों ने इतने वर्षों में कितनी मेहनत की है और लोगों का इसे इतना सम्मान देने को देखकर मैं अभिभूत हूं."

महिला क्रिकेट में बेशक लोगों को ध्यान न जाता हो लेकिन टेलर के टी-20 अंतरराष्ट्रीय में भारत के विराट कोहली और वेस्टइंडीज के क्रिस गेल से भी ज्यादा रन हैं. विराट के नाम 2,794 रन हैं तो गेल ने 1627 रन बनाए हैं.

वहीं दूसरी ओर टी-20 में वो 100 विकेट लेने से सात विकेट दूर हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.