ETV Bharat / sports

श्रीलंका की श्रीपली विराकोडी ने लिया संन्यास - श्रीलंका की श्रीपली विराकोडी ने लिया संन्यास

श्रीलंका क्रिकेट द्वारा जारी किए गए एक बयान में श्रीपली ने कहा, "मैंने संन्यास लेने का फैसला किया. मुझे लगा कि ये यही समय होगा. संन्यास लेने का फैसला मेरा खुद का फैसला है."

Sripali Weerakkody
Sripali Weerakkody
author img

By

Published : Jul 23, 2020, 1:12 PM IST

कोलंबो: श्रीलंका की तेज गेंदबाज श्रीपली विराकोडी ने तत्काल प्रभाव से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. इस महिला क्रिकेटर ने श्रीलंका के लिए 89 वनडे और 58 टी-20 मैच खेले. दोनों प्रारूपों में उन्होंने कुल 89 विकेट लिए.

श्रीलंका क्रिकेट द्वारा जारी किए गए एक बयान में श्रीपली ने कहा, "मैंने संन्यास लेने का फैसला किया. मुझे लगा कि ये यही समय होगा. संन्यास लेने का फैसला मेरा खुद का फैसला है."

2006 में पदार्पण करने वाली श्रीपली ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच 2018 में खेला था और तब से टीम से बाहर चल रही हैं.

Sripali Weerakkody
श्रीपली विराकोडी

34 साल की ये खिलाड़ी 2013, 2017 और 2018 महिला टी-20 विश्व कप में टीम का हिस्सा रह चुकी हैं. वो 2014 एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीतने वाली श्रीलंका की महिला टीम का हिस्सा थीं.

पिछले महीने वो ऑस्ट्रेलियन फिटनेस संस्था द्वारा बतौर फिटनेस ट्रेनर के तौर पर चुनी गई पहली महिला क्रिकेटर थीं.

बता दें कि इनसे पहले न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेट खिलाड़ी रचेल प्रीस्ट ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. इसी के साथ इस विकेटकीपर के 13 साल के करियर का अंत हो गया. प्रीस्ट को जारी की गई अनुबंधित खिलाड़ियों की सूची में शामिल नहीं किया गया था. 35 साल की इस खिलाड़ी ने अब क्रिकेट तस्मानिया से करार किया है और अब वह ऑस्ट्रेलिया की महिला राष्ट्रीय क्रिकेट लीग में खेलेंगी. प्रीस्ट ने किवी टीम के लिए 87 वनडे और 75 टी-20 मैच खेले हैं.

क्रिकेट तस्मानिया ने अपनी वेबसाइट पर लिखा, क्रिकेट तस्मानिया इस बात को बताते हुए बेहद खुश है कि हमने रचेल प्रीस्ट के साथ 2020/21 सीजन के लिए करार किया है. प्रीस्ट ने पहले न्यूजीलैंड के साथ करार किया था लेकिन आने वाले सीजन के लिए कीवी टीम से अनुबंध न मिलने के कारण अब उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है.

प्रीस्ट के हवाले से तस्मानिया की वेबसाइट लिखा है, न्यूजीलैंड के साथ 13 साल तक खेलने के बाद, मैंने काफी सोच समझकर संन्यास का फैसला लिया.

कोलंबो: श्रीलंका की तेज गेंदबाज श्रीपली विराकोडी ने तत्काल प्रभाव से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. इस महिला क्रिकेटर ने श्रीलंका के लिए 89 वनडे और 58 टी-20 मैच खेले. दोनों प्रारूपों में उन्होंने कुल 89 विकेट लिए.

श्रीलंका क्रिकेट द्वारा जारी किए गए एक बयान में श्रीपली ने कहा, "मैंने संन्यास लेने का फैसला किया. मुझे लगा कि ये यही समय होगा. संन्यास लेने का फैसला मेरा खुद का फैसला है."

2006 में पदार्पण करने वाली श्रीपली ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच 2018 में खेला था और तब से टीम से बाहर चल रही हैं.

Sripali Weerakkody
श्रीपली विराकोडी

34 साल की ये खिलाड़ी 2013, 2017 और 2018 महिला टी-20 विश्व कप में टीम का हिस्सा रह चुकी हैं. वो 2014 एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीतने वाली श्रीलंका की महिला टीम का हिस्सा थीं.

पिछले महीने वो ऑस्ट्रेलियन फिटनेस संस्था द्वारा बतौर फिटनेस ट्रेनर के तौर पर चुनी गई पहली महिला क्रिकेटर थीं.

बता दें कि इनसे पहले न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेट खिलाड़ी रचेल प्रीस्ट ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. इसी के साथ इस विकेटकीपर के 13 साल के करियर का अंत हो गया. प्रीस्ट को जारी की गई अनुबंधित खिलाड़ियों की सूची में शामिल नहीं किया गया था. 35 साल की इस खिलाड़ी ने अब क्रिकेट तस्मानिया से करार किया है और अब वह ऑस्ट्रेलिया की महिला राष्ट्रीय क्रिकेट लीग में खेलेंगी. प्रीस्ट ने किवी टीम के लिए 87 वनडे और 75 टी-20 मैच खेले हैं.

क्रिकेट तस्मानिया ने अपनी वेबसाइट पर लिखा, क्रिकेट तस्मानिया इस बात को बताते हुए बेहद खुश है कि हमने रचेल प्रीस्ट के साथ 2020/21 सीजन के लिए करार किया है. प्रीस्ट ने पहले न्यूजीलैंड के साथ करार किया था लेकिन आने वाले सीजन के लिए कीवी टीम से अनुबंध न मिलने के कारण अब उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है.

प्रीस्ट के हवाले से तस्मानिया की वेबसाइट लिखा है, न्यूजीलैंड के साथ 13 साल तक खेलने के बाद, मैंने काफी सोच समझकर संन्यास का फैसला लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.