कराची : एशिया कप 2020 इस साल होने वाला था लेकिन महामारी के चलते इसे स्थगित कर दिया गया. इस साल एशिया कप पाकिस्तान में होना था लेकिन अब इसे 2021 में करवाया जाएगा. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने इसके बारे में अपडेट दिया है. पीसीबी के सीईओ वसीम खान ने कहा है कि 2021 एशिया कप श्रीलंका में होगा और पाकिस्तान को 2022 के मेजबानी के अधिकार मिले हैं.
खान ने कहा, "अगला एशिया कप जून में श्रीलंका में होगा और हमारे पास 2022 एशिया कप की मेजबानी के अधिकार हैं."
इस साल अगस्त-सितंबर में एशिया कप होने वाला था लेकिन ऐसा नहीं हुआ. ऑस्ट्रेलिया में होने वाला टी-20 विश्व कप भी 2021 तक टल गया. आईपीएल भी मार्च के बजाए सितंबर में हुआ, वो भी भारत में नहीं बल्कि यूएई में हुआ.
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान टीम को स्वास्थ्य मंत्रालय ने ट्रेनिंग करने की अनुमति देने से किया इनकार
पाकिस्तान ने देश में क्रिकेट की मेजबानी करनी शुरू कर दी है. बंद दरवाजे के पीछा नेशनल टी-20 कप और कायद-ए-आजम ट्रॉफी खेली गई. उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ भी पाकिस्तान में वनडे और टी-20 सीरीज खेली. ये मैच रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए थे. नवंबर में 2020 पीएसएल के बचे हुए मैच भी खेले गए थे.