हैदराबाद : एश्टन टर्नर को ऑस्ट्रेलियाई घरेलू टूर्नामेंट मार्श कप के दौरान ट्रेनिंग में दाएं हाथ की उंगली में चोट लगी थी.
ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच 27 अक्टूबर से 1 नवंबर के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम पाकिस्तान के खिलाफ तीन 3 टी20 और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी.
पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज 3 नंवबर से 9 नवंबर के बीच होगा. वहीं टेस्ट सीरीज की शुरुआत 21 नवंबर से होगी. वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट एसोसिशएन के साइंड एंड मेडिसिन मैनेजर निक जोन्स ने कहा, ''इस सप्ताह प्रशिक्षण के दौरान एश्टन के दाएं हाथ की उंगली में चोट लगी थी. विशेषज्ञों के साथ चोट की समीक्षा करने के बाद उन्हें खेलने के लिए मैदान पर उतरने में लगभग चार-छह सप्ताह लगेंगे.
Asia Cup: जून 2020 तक पीसीबी को बीसीसीआई के फैसले का रहेगा इंतजार
मार्श कप में टर्नर ने अच्छा प्रदर्शन किया. विक्टोरिया के खिलाफ टर्नर ने बेहतरीन 49 गेंदों में 52 रनों शानदार पारी खेली. इससे पहले भारत दौरे पर आई ऑस्ट्रेलियाई के लिए टर्नर ने मोहली वनडे में 43 गेंदों में 84 रनों की पारी खेलकर सबका ध्यान खीचा था.