ETV Bharat / sports

श्रीलंका क्रिकेट को अब भी अगस्त में भारत के साथ क्रिकेट सीरीज की उम्मीद - श्रीलंका क्रिकेट

एसएलसी का कहना है कि एक बार जब हालात सामान्य हो जाएंगे तो दोनों देशों के बीच अगस्त में ये प्रस्तावित सीरीज हो सकती है.

India vs Sri lanka
India vs Sri lanka
author img

By

Published : Jun 12, 2020, 10:26 AM IST

नई दिल्ली: श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने गुरुवार को कहा कि भारत के साथ जून में प्रस्तावित सीमित ओवरों की सीरीज कोरोनावायरस के कारण स्थगित कर दी गई है, लेकिन उसे अभी भी उम्मीद है कि यह सीरीज अगस्त में खेली जाएगी क्योंकि बीसीसीआई भविष्य दौरा कार्यक्रम को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है.

एसएलसी ने एक बयान में कहा, "भारत का जून में श्रीलंका का प्रस्तावित दौरा तय कार्यक्रम के अनुसार नहीं हो पाएगा. बीसीसीआई ने श्रीलंका क्रिकेट को बताया है कि कोविड 19 महामारी की वजह से मौजूदा हालात में ये क्रिकेट सीरीज करना संभव नहीं है, जिसमें तीन मैचों की वनडे और इतने ही मैचों की टी 20 सीरीज खेली जानी थी."

एसएलसी ने बीबीसीसीआई से अनुरोध किया था कि दौरे को तय कार्यक्रम पर किया जाए. बीसीसीआई के एक अधिकारी ने मीडिया से 17 मई को कहा था कि जून में श्रीलंका का दौरा असंभव होगा.

SLC, BCCI
बीसीसीआई

बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम का सीमित ओवरों की सीरीज के लिए श्रीलंका का दौरा गुरुवार को रद कर दिया गया. दोनों बोर्ड का कहना है कि मैचों के आयोजन के लिए अभी स्थिति व्यावहारिक नहीं है.

बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने मीडिया से कहा, "जून-जुलाई में यह दौरा कर पाना संभव नहीं था. हमने श्रीलंका बोर्ड को इसकी सूचना दे दी है. हम बाद में यह सीरीज खेलेंगे."

सीरीज के रद होने की उम्मीद की जा रही थी क्योंकि भारतीय खिलाड़ियों ने अब तक ट्रेनिंग शुरू नहीं की है और भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में भी तेजी से इजाफा हो रहा है.

SLC, BCCI
श्रीलंका क्रिकेट

खिलाड़ियों को अभ्यास शुरू होने के बाद भी मैच फिटनेस हासिल करने में चार से छह हफ्ते लगेंगे. धूमल ने कहा, "टीम अभी अभ्यास नहीं कर पा रही है और हमें नहीं पता कि अंतरराष्ट्रीय यात्रा की पाबंदियां कब हटेंगी. ऐसे में जून जुलाई में दौरा संभव नहीं है."

श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) की ओर से जारी बयान में भी सीरीज के रद होने की पुष्ट की गई.

नई दिल्ली: श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने गुरुवार को कहा कि भारत के साथ जून में प्रस्तावित सीमित ओवरों की सीरीज कोरोनावायरस के कारण स्थगित कर दी गई है, लेकिन उसे अभी भी उम्मीद है कि यह सीरीज अगस्त में खेली जाएगी क्योंकि बीसीसीआई भविष्य दौरा कार्यक्रम को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है.

एसएलसी ने एक बयान में कहा, "भारत का जून में श्रीलंका का प्रस्तावित दौरा तय कार्यक्रम के अनुसार नहीं हो पाएगा. बीसीसीआई ने श्रीलंका क्रिकेट को बताया है कि कोविड 19 महामारी की वजह से मौजूदा हालात में ये क्रिकेट सीरीज करना संभव नहीं है, जिसमें तीन मैचों की वनडे और इतने ही मैचों की टी 20 सीरीज खेली जानी थी."

एसएलसी ने बीबीसीसीआई से अनुरोध किया था कि दौरे को तय कार्यक्रम पर किया जाए. बीसीसीआई के एक अधिकारी ने मीडिया से 17 मई को कहा था कि जून में श्रीलंका का दौरा असंभव होगा.

SLC, BCCI
बीसीसीआई

बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम का सीमित ओवरों की सीरीज के लिए श्रीलंका का दौरा गुरुवार को रद कर दिया गया. दोनों बोर्ड का कहना है कि मैचों के आयोजन के लिए अभी स्थिति व्यावहारिक नहीं है.

बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने मीडिया से कहा, "जून-जुलाई में यह दौरा कर पाना संभव नहीं था. हमने श्रीलंका बोर्ड को इसकी सूचना दे दी है. हम बाद में यह सीरीज खेलेंगे."

सीरीज के रद होने की उम्मीद की जा रही थी क्योंकि भारतीय खिलाड़ियों ने अब तक ट्रेनिंग शुरू नहीं की है और भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में भी तेजी से इजाफा हो रहा है.

SLC, BCCI
श्रीलंका क्रिकेट

खिलाड़ियों को अभ्यास शुरू होने के बाद भी मैच फिटनेस हासिल करने में चार से छह हफ्ते लगेंगे. धूमल ने कहा, "टीम अभी अभ्यास नहीं कर पा रही है और हमें नहीं पता कि अंतरराष्ट्रीय यात्रा की पाबंदियां कब हटेंगी. ऐसे में जून जुलाई में दौरा संभव नहीं है."

श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) की ओर से जारी बयान में भी सीरीज के रद होने की पुष्ट की गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.