ETV Bharat / sports

Exclusive: अब नए जर्सी नंबर के साथ इंडिया के लिए खेलेंगे श्रीसंत, पहली बार बताई वजह

2007 टी-20 वर्ल्ड कप और 2011 विश्व कप के अहम खिलाड़ी रह चुके शांताकुमारन श्रीसंत ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.

sreesanth
sreesanth
author img

By

Published : Jun 12, 2020, 1:43 PM IST

हैदराबाद : भारतीय तेज गेंदबाज एस. श्रीसंत ने ईटीवी भारत से बात करते हुए अपने लॉकडाउन रूटीन, अपने परिवार, आईपीएल में खेलने की इच्छा और भारतीय टीम में कमबैक का प्लान के अलावा टीम इंडिया के नए जर्सी नंबर का भी खुलासा किया. 2013 में हुए स्पॉट फिक्सिंग विवाद के आरोपों से मुक्त होने के बाद वे सात साल का बैन खत्म कर इस साल सितंबर में वापसी करने वाले हैं. श्रीसंत वापसी को लेकर बेहद खुश हैं और उन्होंने ईटीवी भारत से अपने कमबैक के प्लान के बारे में भी चर्चा की है.

देखिए वीडियो

इस तरह कट रहे हैं श्रीसंत के लॉकडाउन मेंद दिन

श्रीसंत ने कहा, "केरल में मैसम ठीक हो गया और प्रैक्टिस शुरू हो गई है लेकिन काफी बारिश हो रही है यहां, जून, जुलाई और अगस्त में यहां काफी बारिश होती है. इसलिए हम इंडोर क्रिकेट प्रैक्टिस कर रहे हैं. रणजी ट्रॉफी का सीजन शुरू होने वाला है तो हम वीडियो कॉन्फ्रेंस कर के प्लानिंग करते हैं. ट्रेनिंग के अलावा घर की साफ-सफाई चल रही है. बच्चों की देखभाल कर रहा हूं और हमारे घर एक नया पेट डॉग आया है जिसका नाम बच्चों ने स्टार रखा है."

श्रीसंत
श्रीसंत

उन्होंने बताया कि वे म्यूज का काम करने लगे हैं साथ ही उन्होंने अपनी नई अकेडमी के बारे में बताया जिसका नाम श्रीसंत स्पोर्ट्स अकेडमी, जो सितंबर में खुल जाएगा.

टीम इंडिया के लिए खेलने के बारे में श्रीसंत की राय

श्रीसंत ने कहा, "अपने देश को हर कोई रीप्रेजेंट करना चाहता है. वो एक अलग ही फीलिंग होती है. 2011 वर्ल्ड कप में जैसे मैंने क्रिकेट छोड़ा था मैं वैसे ही कमबैक करना चाहता हूं इसलिए बाल बढ़ा रहा हूं, क्लीन शेव तो नहीं कर पाऊंगा लेकिन लंबे बाल और बेहतर फिटनेस के साथ लौटना चाहता हूं. मेरा लक्ष्य क्रिकेट में फर्स्ट क्लास मैच में आकर उस पहली गेंद का सामना करना है. जो बहुत जल्द होने वाला है, शायद सितंबर या अक्टूबर में. बस मैं अपनी टीम को रणजी ट्रॉफी और ईरानी ट्रॉफी जिताना चाहता हूं और अगर उस रास्ते में इंडियन टीम की बस आ गई तो वो भी पकड़ लेंगे."

2011 विश्व कप के साथ श्रीसंत, सचिन तेंदुलकर, हरभजन सिंह और सुरेश रैना
2011 विश्व कप के साथ श्रीसंत, सचिन तेंदुलकर, हरभजन सिंह और सुरेश रैना

36 नंबर की जर्सी की बजाए 369 नंबर की जर्सी पहन कर खेलेंगे श्रीसंत

श्रीसंत ने बताया, "इस बार मैं 36 नंबर की जर्सी नहीं 369 नंबर की जर्सी पहन कर खेलूंगा. क्योंकि 36 मेरा जर्सी नंबर है, सबको पता है. 9 इसलिए क्योंकि मेरी बेटी श्रीसान्विका का जन्म 9 मई को हुआ था, श्रीसान्विका का मतलब लक्ष्मी है. मेरी पत्नी का नाम भी सबको पता है, नैन जो नाइन जैसा सुनने में आता है और उनका जन्मदिन भी 18 को आता है तो भी वो नाइन हुआ. तो मेरा जर्सी नंबर 369 होगा."

श्रीसंत
श्रीसंत

आईपीएल खेलने की जताई इच्छा

श्रीसंत ने कहा, "आईपीएल से ही मैं आखिरी बार निकला था, मेरे ऊपर आरोप लगे थे. मैं सबको बोलना चाहूंगा कि किसी उस फील्ड से भागना नहीं चाहिए. वहां वापसी करनी चाहिए और अपने प्रदर्शन से लोगों से ताली बजवानी चाहिए. जो भी आपके दुश्मन थे वो पेवेलियन में बैठ कर ताली बजाएंगे, टीवी के सामने बैठ कर ताली बाजएंगे या फिर न्यूजपेपर में पढ़ कर ताली बजाएंगे फिर वो सोचेंगे कि ऐसा नहीं करना चाहिए था."

किस टीम से खेलना चाहते हैं, पूछे जाने पर 37 वर्षीय तेज गेंदबाज ने कहा, "ये सब मुझे पूछ रहे हैं. मुझे किसी भी टीम से खिला दो, पैसा नहीं चाहिए मुझे. मुझे सिर्फ क्रिकेट खेलना है."

हैदराबाद : भारतीय तेज गेंदबाज एस. श्रीसंत ने ईटीवी भारत से बात करते हुए अपने लॉकडाउन रूटीन, अपने परिवार, आईपीएल में खेलने की इच्छा और भारतीय टीम में कमबैक का प्लान के अलावा टीम इंडिया के नए जर्सी नंबर का भी खुलासा किया. 2013 में हुए स्पॉट फिक्सिंग विवाद के आरोपों से मुक्त होने के बाद वे सात साल का बैन खत्म कर इस साल सितंबर में वापसी करने वाले हैं. श्रीसंत वापसी को लेकर बेहद खुश हैं और उन्होंने ईटीवी भारत से अपने कमबैक के प्लान के बारे में भी चर्चा की है.

देखिए वीडियो

इस तरह कट रहे हैं श्रीसंत के लॉकडाउन मेंद दिन

श्रीसंत ने कहा, "केरल में मैसम ठीक हो गया और प्रैक्टिस शुरू हो गई है लेकिन काफी बारिश हो रही है यहां, जून, जुलाई और अगस्त में यहां काफी बारिश होती है. इसलिए हम इंडोर क्रिकेट प्रैक्टिस कर रहे हैं. रणजी ट्रॉफी का सीजन शुरू होने वाला है तो हम वीडियो कॉन्फ्रेंस कर के प्लानिंग करते हैं. ट्रेनिंग के अलावा घर की साफ-सफाई चल रही है. बच्चों की देखभाल कर रहा हूं और हमारे घर एक नया पेट डॉग आया है जिसका नाम बच्चों ने स्टार रखा है."

श्रीसंत
श्रीसंत

उन्होंने बताया कि वे म्यूज का काम करने लगे हैं साथ ही उन्होंने अपनी नई अकेडमी के बारे में बताया जिसका नाम श्रीसंत स्पोर्ट्स अकेडमी, जो सितंबर में खुल जाएगा.

टीम इंडिया के लिए खेलने के बारे में श्रीसंत की राय

श्रीसंत ने कहा, "अपने देश को हर कोई रीप्रेजेंट करना चाहता है. वो एक अलग ही फीलिंग होती है. 2011 वर्ल्ड कप में जैसे मैंने क्रिकेट छोड़ा था मैं वैसे ही कमबैक करना चाहता हूं इसलिए बाल बढ़ा रहा हूं, क्लीन शेव तो नहीं कर पाऊंगा लेकिन लंबे बाल और बेहतर फिटनेस के साथ लौटना चाहता हूं. मेरा लक्ष्य क्रिकेट में फर्स्ट क्लास मैच में आकर उस पहली गेंद का सामना करना है. जो बहुत जल्द होने वाला है, शायद सितंबर या अक्टूबर में. बस मैं अपनी टीम को रणजी ट्रॉफी और ईरानी ट्रॉफी जिताना चाहता हूं और अगर उस रास्ते में इंडियन टीम की बस आ गई तो वो भी पकड़ लेंगे."

2011 विश्व कप के साथ श्रीसंत, सचिन तेंदुलकर, हरभजन सिंह और सुरेश रैना
2011 विश्व कप के साथ श्रीसंत, सचिन तेंदुलकर, हरभजन सिंह और सुरेश रैना

36 नंबर की जर्सी की बजाए 369 नंबर की जर्सी पहन कर खेलेंगे श्रीसंत

श्रीसंत ने बताया, "इस बार मैं 36 नंबर की जर्सी नहीं 369 नंबर की जर्सी पहन कर खेलूंगा. क्योंकि 36 मेरा जर्सी नंबर है, सबको पता है. 9 इसलिए क्योंकि मेरी बेटी श्रीसान्विका का जन्म 9 मई को हुआ था, श्रीसान्विका का मतलब लक्ष्मी है. मेरी पत्नी का नाम भी सबको पता है, नैन जो नाइन जैसा सुनने में आता है और उनका जन्मदिन भी 18 को आता है तो भी वो नाइन हुआ. तो मेरा जर्सी नंबर 369 होगा."

श्रीसंत
श्रीसंत

आईपीएल खेलने की जताई इच्छा

श्रीसंत ने कहा, "आईपीएल से ही मैं आखिरी बार निकला था, मेरे ऊपर आरोप लगे थे. मैं सबको बोलना चाहूंगा कि किसी उस फील्ड से भागना नहीं चाहिए. वहां वापसी करनी चाहिए और अपने प्रदर्शन से लोगों से ताली बजवानी चाहिए. जो भी आपके दुश्मन थे वो पेवेलियन में बैठ कर ताली बजाएंगे, टीवी के सामने बैठ कर ताली बाजएंगे या फिर न्यूजपेपर में पढ़ कर ताली बजाएंगे फिर वो सोचेंगे कि ऐसा नहीं करना चाहिए था."

किस टीम से खेलना चाहते हैं, पूछे जाने पर 37 वर्षीय तेज गेंदबाज ने कहा, "ये सब मुझे पूछ रहे हैं. मुझे किसी भी टीम से खिला दो, पैसा नहीं चाहिए मुझे. मुझे सिर्फ क्रिकेट खेलना है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.