ETV Bharat / sports

श्रीकांत ने धोनी से पूछा, आपने जाधव-चावला में क्या जुनून देखा - Chennai superkings news

श्रीकांत ने एक शो में कहा, "जगदीशन जैसे खिलाड़ियों के लिए आप कह रहे हैं कि युवाओं में जुनून नहीं. क्या केदार जाधव में जुनून है? क्या पीयूष चावला ने जुनून दिखाया? ये सब बकवास है. मैं धोनी के जवाब नहीं मानने वाला. प्रक्रिया की बात करते-करते CSK लिए टूर्नामेंट समाप्त हो जाएगा."

Sreekanth to dhoni, where have you seen excitment in Jhadhav and chawla
Sreekanth to dhoni, where have you seen excitment in Jhadhav and chawla
author img

By

Published : Oct 20, 2020, 1:32 PM IST

नई दिल्ली: पूर्व भारतीय क्रिकेटर के. श्रीकांत ने राजस्थान रॉयल्स के हाथों चेन्नई सुपर किंग्स की हार के बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की आलोचना की है. धोनी ने हार के बाद कहा था कि प्रक्रिया गलत थी, जिसे श्रीकांत ने बकवास बताया है. राजस्थान रॉयल्स ने सोमवार को IPL-13 के 37वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को 7 विकेट से हरा दिया. चेन्नई की 10 मैचों में ये 7वीं हार थी और प्लेआफ में पहुंचने की उसकी उम्मीदें बहुत कम बची हैं.

Sreekanth to dhoni, where have you seen excitment in Jhadhav and chawla
के. श्रीकांत

श्रीकांत ने एक शो में कहा, "जगदीशन जैसे खिलाड़ियों के लिए आप कह रहे हैं कि युवाओं में जुनून नहीं. क्या केदार जाधव में जुनून है? क्या पीयूष चावला ने जुनून दिखाया? ये सब बकवास है. मैं धोनी के जवाब नहीं मानने वाला. प्रक्रिया की बात करते-करते CSK लिए टूर्नामेंट समाप्त हो जाएगा."

उन्होंने कहा, "मैं धोनी की प्रक्रिया वाली बात से सहमत नहीं हूं. आप प्रोसेस की बात कर रहे हैं, लेकिन टीम चयन का प्रोसेस ही गलत है."

धोनी ने मैच के बाद कहा था कि युवाओं ने जुनून नहीं दिखाया और इससे टीम पीछे रह गई.

श्रीकांत ने कहा, "ये कहते हुए कि यहां से युवाओं को ज्यादा मौके देंगे तो जगदीशन को जुनून दिखाना चाहिए. एम.एस. धोनी ने रॉयल्स के खिलाफ कर्ण शर्मा की जगह पीयूष चावला को शामिल किया. कम से कम कर्ण शर्मा विकेट ले रहे थे. इसमें कोई शक नहीं कि धोनी महान क्रिकेटर हैं, लेकिन मैं ये स्वीकार नहीं करूंगा कि गेंद पर पकड़ नहीं बन रही थी."

चेन्नई को अब अपना अगला मुकाबला शुक्रवार को मुंबई इंडियंस के साथ खेलना है.

नई दिल्ली: पूर्व भारतीय क्रिकेटर के. श्रीकांत ने राजस्थान रॉयल्स के हाथों चेन्नई सुपर किंग्स की हार के बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की आलोचना की है. धोनी ने हार के बाद कहा था कि प्रक्रिया गलत थी, जिसे श्रीकांत ने बकवास बताया है. राजस्थान रॉयल्स ने सोमवार को IPL-13 के 37वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को 7 विकेट से हरा दिया. चेन्नई की 10 मैचों में ये 7वीं हार थी और प्लेआफ में पहुंचने की उसकी उम्मीदें बहुत कम बची हैं.

Sreekanth to dhoni, where have you seen excitment in Jhadhav and chawla
के. श्रीकांत

श्रीकांत ने एक शो में कहा, "जगदीशन जैसे खिलाड़ियों के लिए आप कह रहे हैं कि युवाओं में जुनून नहीं. क्या केदार जाधव में जुनून है? क्या पीयूष चावला ने जुनून दिखाया? ये सब बकवास है. मैं धोनी के जवाब नहीं मानने वाला. प्रक्रिया की बात करते-करते CSK लिए टूर्नामेंट समाप्त हो जाएगा."

उन्होंने कहा, "मैं धोनी की प्रक्रिया वाली बात से सहमत नहीं हूं. आप प्रोसेस की बात कर रहे हैं, लेकिन टीम चयन का प्रोसेस ही गलत है."

धोनी ने मैच के बाद कहा था कि युवाओं ने जुनून नहीं दिखाया और इससे टीम पीछे रह गई.

श्रीकांत ने कहा, "ये कहते हुए कि यहां से युवाओं को ज्यादा मौके देंगे तो जगदीशन को जुनून दिखाना चाहिए. एम.एस. धोनी ने रॉयल्स के खिलाफ कर्ण शर्मा की जगह पीयूष चावला को शामिल किया. कम से कम कर्ण शर्मा विकेट ले रहे थे. इसमें कोई शक नहीं कि धोनी महान क्रिकेटर हैं, लेकिन मैं ये स्वीकार नहीं करूंगा कि गेंद पर पकड़ नहीं बन रही थी."

चेन्नई को अब अपना अगला मुकाबला शुक्रवार को मुंबई इंडियंस के साथ खेलना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.