हैदराबाद : फुटबॉल स्टार हैरी केन प्रीमियर लीग के क्लब टॉटेनहैम हॉट्स्पर के लिए खेलते हैं, वे टीम के अहम खिलाड़ियों में से एक हैं. इंग्लिश फॉरवर्ड केन का पहला प्यार फुटबॉल ही है लेकिन वे कभी कभी अपने टीम के खिलाड़ियों के साथ क्रिकेट बई खेल लेते हैं. फुटबॉल के कारण उन्होंने दुनिया में बेहतरीन स्ट्राइकर्स में से एक कहा जाता है लेकिन वे दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल में भी खेलना चाहते थे.
-
Bit disappointed not to be selected but nothing I can do now. Will still be cheering the boys on 😂🏏🔥 https://t.co/Jq17o1m3aO
— Harry Kane (@HKane) January 20, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Bit disappointed not to be selected but nothing I can do now. Will still be cheering the boys on 😂🏏🔥 https://t.co/Jq17o1m3aO
— Harry Kane (@HKane) January 20, 2021Bit disappointed not to be selected but nothing I can do now. Will still be cheering the boys on 😂🏏🔥 https://t.co/Jq17o1m3aO
— Harry Kane (@HKane) January 20, 2021
20 जनवरी को आईपीएल की सभी फ्रेंचाइजियों ने रिलीज और रिटेन खिलाड़ियों की सूची जारी की थी. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने भी लिस्ट जारी की जिसमें उन्होंने 10 खिलाड़ियों को रिलीज किया था. उन्होंने आईपीएल 2020 प्लेऑफ में जगह बनाई थी.
आरसीबी की रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट देखने के बाद केन 'निराश' हुए थे. उन्होंने आरसीबी के एक ट्वीट को रीट्वीट कर लिखा- थोड़ा निराश हूं कि मुझे नहीं चुना लेकिन मैं कुछ नहीं कर सकता. लड़कों को चीयर करूंगा.
यह भी पढ़ें- श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड की निगाहें जीत पर
आपको बता दें कि केन विराट कोहली के बहुत ब़डे फैन हैं और इसी वजह से वे आरसीबी के भी फैन हैं. उन्होंने कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर एक ट्वीट लिखा था जिसमें उन्होंने क्रिकेट खेलने की इच्छा जताई थी.