रांचीः दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच टेस्ट सीरीज के अंतिम मैच को लेकर काउंटडाउन शुरू हो चुका है. एक तरफ जहां अफ्रीकी टीम लगातार अभ्यास कर रही है और इस मैच में वापसी करना चाहती है. वहीं, विराट ब्रिगेड भी इस मैच को जीतकर क्लीन स्वीप करने की सोच लेकर मैदान में उतरेगी.
इसी कड़ी में टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि इस मैच में भी भारतीय बल्लेबाज और गेंदबाज बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे.
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली रांची पहुंच चुके हैं. उन्होंने जेएससीए क्रिकेट स्टेडियम में कुछ देर तक बैटिंग पिच पर अभ्यास भी किया. वहीं, टीम के विकेटकीपर ऋद्धिमान ने प्री मैच प्रेस कांफ्रेंस के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए जीत का दावा किया.
साहा ने कहा कि खिलाड़ी पिछले मैच की तरह ही बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे. टीम के सारे बॉलर बैट्समैन अपना-अपना बेस्ट देंगे. वहीं, साहा ने रांची जेएससीए पिच के संबंध में कहा कि इस पिच में रिवर्स स्विंग के साथ स्पिन भी मिल सकती है. उमेश यादव बेहतरीन लाइन लेंथ के साथ बॉल डाल रहे हैं. इसलिए इस मैच में भी भारतीय बल्लेबाज और गेंदबाज बेहतरीन प्रदर्शन करने की हरसंभव कोशिश करेंगे.
धोनी के संन्यास के बारे में बात करते हुए साहा ने कहा कि ये उनका व्यक्तिगत फैसला है और सब उनके इच्छा पर ही निर्भर करता है. वहीं, सौरव गांगुली के बीसीसीआई अध्यक्ष बनने पर उन्होंने खुशी जताई और कहा कि दादा हमेशा से देश के लिए बेहतर करते आ रहे हैं.