ETV Bharat / sports

दक्षिण अफ्रीकी टीम का कोविड-19 टेस्ट निगेटिव, पहला वनडे रविवार को - South Africa vs england

दक्षिण अफ्रीकी टीम के डॉक्टर शोएब मांजरा ने कहा था, "हमने इंग्लैंड टीम से बात की और हमने प्लान किया है कि हम अपने खिलाड़ियों और होटल स्टाफ का दोबारा टेस्ट करेंगे. हम परिणाम का इंतजार करेंगे और फिर आगे के बारे में फैसला लेंगे. फिर मंगलवार को एक बार फिर दोबारा टेस्ट करेंगे."

South Africa to host first ODI on sunday against england after team tested negative
South Africa to host first ODI on sunday against england after team tested negative
author img

By

Published : Dec 5, 2020, 4:40 PM IST

केपटाउन: क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने बताया है कि इंग्लैंड के खिलाफ पहला वनडे मैच स्थगित होने के बाद किए उनकी पूरी टीम के कोविड-19 का टेस्ट का परिणाम निगेटिव आया है.

दक्षिण अफ्रीका टीम का एक खिलाड़ी कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया था, जिसके कारण पहला वनडे शुक्रवार से रविवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया था.

अब जबकि पूरी टीम का टेस्ट निगेटिव आया है तो पहला वनडे रविवार को खेला जाएगा.

South Africa to host first ODI on sunday against england after team tested negative
डी कॉक और बेन स्टोक्स

CSA ने शनिवार को एक बयान में कहा, "क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (CSA) इस बात को बता कर काफी खुश है कि उसकी पूरी टीम का टेस्ट निगेटिव आया है. इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच रविवार को सुबह तय कार्यक्रम के मुताबिक यूरोल्कस बोलैंड पार्क पर शुरू होगा."

CSA ने कहा कि था कि वो पहले वनडे मैच उसे पहले एक बार फिर अपनी टीम के खिलाड़ियों और होटल स्टाफ का टेस्ट करेगी.

अब दूसरा टेस्ट मंगलवार को होगा.

दक्षिण अफ्रीकी टीम के डॉक्टर शोएब मांजरा ने कहा था, "हमने इंग्लैंड टीम से बात की और हमने प्लान किया है कि हम अपने खिलाड़ियों और होटल स्टाफ का दोबारा टेस्ट करेंगे. हम परिणाम का इंतजार करेंगे और फिर आगे के बारे में फैसला लेंगे. फिर मंगलवार को एक बार फिर दोबारा टेस्ट करेंगे."

सीरीजा का आखिरी वनडे मैच में बुधवार को खेला जाएगा.

पहला वनडे शुक्रवार को स्थगित कर दिया गया था. अब ये मैच रविवार को होगा. दूसरा मैच सोमवार और तीसरा मैच बुधवार को होगा.

केपटाउन: क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने बताया है कि इंग्लैंड के खिलाफ पहला वनडे मैच स्थगित होने के बाद किए उनकी पूरी टीम के कोविड-19 का टेस्ट का परिणाम निगेटिव आया है.

दक्षिण अफ्रीका टीम का एक खिलाड़ी कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया था, जिसके कारण पहला वनडे शुक्रवार से रविवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया था.

अब जबकि पूरी टीम का टेस्ट निगेटिव आया है तो पहला वनडे रविवार को खेला जाएगा.

South Africa to host first ODI on sunday against england after team tested negative
डी कॉक और बेन स्टोक्स

CSA ने शनिवार को एक बयान में कहा, "क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (CSA) इस बात को बता कर काफी खुश है कि उसकी पूरी टीम का टेस्ट निगेटिव आया है. इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच रविवार को सुबह तय कार्यक्रम के मुताबिक यूरोल्कस बोलैंड पार्क पर शुरू होगा."

CSA ने कहा कि था कि वो पहले वनडे मैच उसे पहले एक बार फिर अपनी टीम के खिलाड़ियों और होटल स्टाफ का टेस्ट करेगी.

अब दूसरा टेस्ट मंगलवार को होगा.

दक्षिण अफ्रीकी टीम के डॉक्टर शोएब मांजरा ने कहा था, "हमने इंग्लैंड टीम से बात की और हमने प्लान किया है कि हम अपने खिलाड़ियों और होटल स्टाफ का दोबारा टेस्ट करेंगे. हम परिणाम का इंतजार करेंगे और फिर आगे के बारे में फैसला लेंगे. फिर मंगलवार को एक बार फिर दोबारा टेस्ट करेंगे."

सीरीजा का आखिरी वनडे मैच में बुधवार को खेला जाएगा.

पहला वनडे शुक्रवार को स्थगित कर दिया गया था. अब ये मैच रविवार को होगा. दूसरा मैच सोमवार और तीसरा मैच बुधवार को होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.