पोटचेस्ट्रूम: ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशाने की पहली वनडे सेंचुरी भी उनकी टीम को जीत नहीं दिला पाई. साउथ अफ्रीका ने पोटचेस्ट्रूम में खेले गए सीरीज के तीसरे मैच में 6 विकेट से जीत हासिल कर तीन मैचों की सीरीज में 3-0 से जीत हासिल की.
शनिवार को खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी का न्योता मिला. टीम ने अपने 50 ओवरों में सात विकेट पर 254 रन बनाए. साउथ अफ्रीका में जन्में लाबुशाने ने 108 रन बनाए. हालांकि मेहमान टीम का कोई अन्य खिलाड़ी मैदान पर कमाल नहीं दिखा पाया.
मेजबान टीम लक्ष्य का पीछा करने में हमेशा नियंत्रण में नजर आई। जेजे स्मट ने एक छोर संभालकर रखा और करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलते हुए 84 रन बनाए. काइल वैरेन (50) और हेनरिच क्लासेन (68 नाबाद) ने उनका अच्छा साथ दिया.
साउथ अफ्रीका ने 27 गेंद बाकी रहते मैच अपने नाम कर लिया. साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी हालिया फॉर्म को कायम रखा. 2016 से दोनों टीमों के बीच हुए पिछले 12 मुकाबलों में से साउथ अफ्रीका ने 11 जीते हैं.
मैच के बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने कहा, 'हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाए. हमने बीच-बीच में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन हम विपक्षी टीम पर पूरा दबाव नहीं बना पाए.' फिंच ने साउथ अफ्रीका की तारीफ भी की. उन्होंने कहा कि हम पूरी सीरीज में सिर्फ 12 विकेट ही ले पाए जो अच्छा नहीं कहा जा सकता.
ऑस्ट्रेलिया की टीम मैच में अच्छी शुरुआत नहीं कर पाई. पहले 10 ओवरों में उन्होंने सिर्फ 39 रन बनाए. डेविड वॉर्नर (4), स्टीव स्मिथ (20) और फिंच (22) रन बनाकर आउट हुए.
लाबुशाने को हालांकि चौथे विकेट के लिए डार्सी शॉर्ट (36) के साथ 81 और पांचवें विकेट के लिए मिशेल मार्श (32) के साथ 53 रन की साझेदारी की. लाबुशाने ने 100 बॉल पर अपनी सेंचुरी पूरी की.
साउथ अफ्रीका ने आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया. स्मट ने 98 गेंद पर 84 रन बनाए. अपनी पारी में उन्होंने 12 चौके लगाए.
साउथ अफ्रीका ने गुरुवार से भारत के खिलाफ तीन वनडे इंटरनैशनल मैचों की सीरीज खेलनी है. वहीं ऑस्ट्रेलिया को शुक्रवार से न्यूजीलैंड की मेजबानी करनी है.