कोलकता : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के स्वास्थ्य पर अस्पताल की ओर जारी ताजा मेडिकल बुलेटिन जारी किया गया है. इसके अनुसार उनकी हालत स्थिर है.
सौरव गांगुली को दिल का दौरा पड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया. हॉस्पिटल द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक गांगुली के सभी हेल्थ पैरामीटर अब सामान्य हैं और वह अपनी नींद पूरी कर रहे हैं.
इसके साथ ही इस बुलेटिन में बताया गया कि गांगुली का रक्तचाप 110/70 है तथा उनके शरीर में ऑक्सीजन का स्तर 98 फीसदी है.
चिकित्सकों ने कहा कि गांगुली की स्थिति को देखने के बाद उनकी एक और एंजियोप्लास्टी करने के बारे में फैसला लिया जाएगा.
इससे पहले कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल के डॉ. आफताब खान ने कहा, ''सौरव गांगुली की एंजियोप्लास्टी हुई है. उनकी हालत अब स्थिर है. उस पर 24 घंटे नजर रखी जाएगी. वो पूरी तरह से होश में है. उनके दिल में दो ब्लॉकेज हैं जिनके लिए उनका इलाज किया जाएगा.''