ETV Bharat / sports

गांगुली के बचपन के कोच अशोक मुस्तफी का हुआ निधन - SOURAV GANGULY NEWS

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के बचपन के कोच अशोक मुस्तफी का निधन हो गया है.

अशोक मुस्तफी
अशोक मुस्तफी
author img

By

Published : Jul 30, 2020, 7:30 PM IST

कोलकाता : पूर्व भारतीय कप्तान और भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के मौजूदा अध्यक्ष सौरव गांगुली को कोचिंग दे चुके अनुभवी कोच अशोक मुस्तफी का लंबी बीमारी के बाद गुरुवार सुबह निधन हो गया. वो 86 बरस के थे. उनके परिवार में एक बेटी है, जो लंदन में रहती है. अशोक के पारिवारिक सूत्रों ने बताया, "वो दिल से जुड़ी बीमारियों से पीड़ित थे और अप्रैल में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. आज सुबह उन्हें दिल का दौरा पड़ा और उन्होंने अंतिम सांस ली."

अशोक मुस्तफी
अशोक मुस्तफी

अशोक प्रख्यात दुखीराम क्रिकेट कोचिंग सेंटर के कोच थे, जो बाद आर्यन क्लब गैलरीज के दायरे में आया, जिसे एक समय बंगाल क्रिकेट की नर्सरी समझा जाता था और इसने सौरव गांगुली सहित एक दर्जन से अधिक रणजी क्रिकेटर दिए. बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) अध्यक्ष अविषेक डालमिया ने शोक संदेश में कहा, "मैं मुस्तफी सर के निधन से दुखी और हैरान हूं. क्रिकेट में उनका योगदान, विशेषकर खिलाड़ियों का करियर बनाने को हमेशा याद रखा जाएगा."

उन्होंने कहा, "उनके परिवार के प्रति गहरी संवदेनाएं. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे."

यह भी पढ़ें- उमर अकमल का बैन कम करने पर PCB पर भड़के दानिश कनेरिया, किया ऐसा TWEET

गांगुली के पिता ने उन्हें शुरुआती दिनों में अशोक के पास ट्रेनिंग के लिए भेजा था, जहां वह अपने मित्र संजय दास के साथ कोचिंग लेते थे. पिछले महीने अशोक की हालत बिगड़ गई थी और गांगुली ने अपने करीबी मित्र संजय के साथ मिलकर उनके उपचार का इंतजाम किया.

कोलकाता : पूर्व भारतीय कप्तान और भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के मौजूदा अध्यक्ष सौरव गांगुली को कोचिंग दे चुके अनुभवी कोच अशोक मुस्तफी का लंबी बीमारी के बाद गुरुवार सुबह निधन हो गया. वो 86 बरस के थे. उनके परिवार में एक बेटी है, जो लंदन में रहती है. अशोक के पारिवारिक सूत्रों ने बताया, "वो दिल से जुड़ी बीमारियों से पीड़ित थे और अप्रैल में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. आज सुबह उन्हें दिल का दौरा पड़ा और उन्होंने अंतिम सांस ली."

अशोक मुस्तफी
अशोक मुस्तफी

अशोक प्रख्यात दुखीराम क्रिकेट कोचिंग सेंटर के कोच थे, जो बाद आर्यन क्लब गैलरीज के दायरे में आया, जिसे एक समय बंगाल क्रिकेट की नर्सरी समझा जाता था और इसने सौरव गांगुली सहित एक दर्जन से अधिक रणजी क्रिकेटर दिए. बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) अध्यक्ष अविषेक डालमिया ने शोक संदेश में कहा, "मैं मुस्तफी सर के निधन से दुखी और हैरान हूं. क्रिकेट में उनका योगदान, विशेषकर खिलाड़ियों का करियर बनाने को हमेशा याद रखा जाएगा."

उन्होंने कहा, "उनके परिवार के प्रति गहरी संवदेनाएं. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे."

यह भी पढ़ें- उमर अकमल का बैन कम करने पर PCB पर भड़के दानिश कनेरिया, किया ऐसा TWEET

गांगुली के पिता ने उन्हें शुरुआती दिनों में अशोक के पास ट्रेनिंग के लिए भेजा था, जहां वह अपने मित्र संजय दास के साथ कोचिंग लेते थे. पिछले महीने अशोक की हालत बिगड़ गई थी और गांगुली ने अपने करीबी मित्र संजय के साथ मिलकर उनके उपचार का इंतजाम किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.