नई दिल्ली: भारत के पूर्व कप्तान और आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स के सलाहकार सौरव गांगुली ने आंद्रे रसेल का सुपर ओवर में यॉर्कर गेंद पर विकेट उखाड़ने वाले कगिसो रबाडा की इस गेंद को ‘आईपीएल की सर्वश्रेष्ठ’ गेंद करार दिया है. गौरतलब है इस रोमांचक मुकाबले में सुपर ओवर में दिल्ली कैपिटल्स ने कोलाकाता नाइटराईडर्स को तीन रनों से मात दी थी.
आपको बता दें शनिवार को फिरोज शाह कोटला में दिल्ली के खिलाफ सुपर ओवर में कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत के लिए महज 11 रनों की जरूरत थी. केकेआर ने रसेल को बल्लेबाजी के लिए उतारा, जो रबाडा की अंदर आती यॉर्कर को समझ नहीं पाए और उस पर बोल्ड हो गए.
गांगुली ने आईपीएल के ट्विटर पेज पर बोलते हुए कहा, ‘कैगिसो रबाडा का सुपर ओवर और खासकर उन्होंने आंद्रे रसेल को जिस गेंद पर बोल्ड किया वह शायद आईपीएल की सर्वश्रेष्ठ गेंद होगी. आंद्रे रसेल को इस तरह की गेंदबाजी करना अविश्वसनीय है.’
गांगुली ने कहा, ‘दिल्ली को जीत की जरूरत थी. पिछले टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था. यह एक युवा टीम है. इस तरह की जीत से आत्मविश्वास बढ़ता है.’
गांगुली ने महज एक रन से शतक बनाने से चूकने वाले दिल्ली के युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ की भी तारीफ की.
उन्होंने कहा, ‘दुर्भाग्य से वह 99 रनों पर आउट हो गया और मुझे उसके लिए बुरा महसूस हो रहा है. मुझे लगता है कि आईपीएल में और खेल के सभी प्रारूपों में वह कई शतकीय पारी खेलेगा.’