पोर्ट ऑफ स्पेन (त्रिनिदाद) : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने ट्वीट कर विराट कोहली की तारीफ की है. विराट कोहली ने विंडीज के खिलाफ मौजूदा वनडे सीरीज में 120 रनों की शानदार पारी खेल टीम इंडिया को जीत दिलाई थी. ऐसा कर उन्होंने कई रिकॉर्ड्स बनाए और तोड़े. उन्होंने गांगुली का भी रिकॉर्ड तोड़ा.
ये रिकॉर्ड तोड़ कर वे वनडे क्रिकेट में दूसरे ऐसे भारतीय बन गए हैं जिनके नाम सबसे ज्यादा रन हैं. इसके बाद सौरव गांगुली ने ट्वीट कर लिखा- वनडे क्रिकेट में विराट कोहली मास्टर क्लास हैं. क्या खिलाड़ी है ये.
-
Virat kohli another master class in one day cricket @imVkohli @BCCI .. what a player
— Sourav Ganguly (@SGanguly99) August 11, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Virat kohli another master class in one day cricket @imVkohli @BCCI .. what a player
— Sourav Ganguly (@SGanguly99) August 11, 2019Virat kohli another master class in one day cricket @imVkohli @BCCI .. what a player
— Sourav Ganguly (@SGanguly99) August 11, 2019
यह भी पढ़ें- 'विराट के भाव को देख कर लग रहा था कि उनको शतक की जरूरत थी'
कप्तान कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी दूसरे वनडे मैच में 78 रन बनाते ही गांगुली के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया. उन्होंने 125 गेंदों पर 14 चौके और एक छक्के के सहारे 120 रन की शतकीय पारी खेली. इस दौरान उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना 8वां और करियर का 42वां शतक पूरा किया.