ETV Bharat / sports

स्वदेश लौटे श्रीलंका में फंसे कुछ पाकिस्तानी खिलाड़ी, कुछ को करना होगा और इंतजार

लॉकडाउन के चलते श्रीलंका में फंसे पाकिस्तान के कुछ खिलाड़ी सुबह कराची पहुंच चुके हैं जबकि बचे हुए खिलाड़ी दूसरे बैच में जाएंगे.

cricket
cricket
author img

By

Published : Apr 28, 2020, 5:55 PM IST

नई दिल्ली: पाकिस्तान के कुछ खिलाड़ी कोरोनावायरस के कारण लगाए गए लॉकडाउन के चलते श्रीलंका में फंस गए थे जिन्हें स्वदेश लौटने के लिए यातायात सुविधा मुहैया कराई गई. कुछ खिलाड़ी मंगलवार सुबह स्वदेश पहुंच गए जबकि बाकी खिलाड़ी भी जल्दी पाकिस्तान के लिए रवाना होंगे.

इस मामले से संबंध रखने वाले सूत्र ने मीडिया से कहा कि खिलाड़ी कोलंबो स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग के संपर्क में थे और उन्हें स्वदेश पहुंचाने के लिए यातायात संबंधी सुविधाएं दे दी गई हैं ताकि वो सुरक्षित तरीके से पहुंच सकें.

सूत्र ने कहा, "खिलाड़ी सीधे कोलंबो स्थित पाकिस्तान उच्चायोग के संपर्क में थे. कुछ खिलाड़ी सुबह कराची पहुंच चुके हैं जबकि बचे हुए खिलाड़ी दूसरे बैच में जाएंगे."

Pakistan Cricket Board
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने घरेलू क्रिकेट में विभागों की टीमों के टूर्नामेंट को खत्म कर दिया है जिसके कारण खिलाड़ी अवसर की तलाश में देश से बाहर खेलने जाते हैं और श्रीलंका उनके लिए पहला स्थान होता है.

बता दें कि पाकिस्तान के प्रथम श्रेणी के 12 क्रिकेटर और टेनिस के तीन खिलाड़ी कोविड-19 महामारी के कारण अंतरराष्ट्रीय उड़ान पर रोक लगने के बाद श्रीलंका में फंसे हुए थे. प्रथम श्रेणी के जाने माने खिलाड़ी अजहर अत्तारी ने फोन पर कहा था कि वे कोलंबो में फंसे है और उन्हें घर जाने का इंतजार है.

उन्होंने बताया कि वह 11 अन्य खिलाड़ियों के साथ दिसंबर में यहां कुछ प्रथम श्रेणी और एकदिवसीय मुकाबले खेलने आए थे. एक अन्य क्रिकेटर आबिद हसन ने कहा था कि वे पाकिस्तान उच्चायोग के संपर्क में है और अपने खर्चे से चार्टर्ड विमान से घर जाने को तैयार है.

उन्होंने बताया था कि यहां लॉकडाउन में छूट दी गई थी, लेकिनकोरोना वायरस संक्रमण का मामला मिलने के बाद इसे फिर से लागू कर दिया गया.

नई दिल्ली: पाकिस्तान के कुछ खिलाड़ी कोरोनावायरस के कारण लगाए गए लॉकडाउन के चलते श्रीलंका में फंस गए थे जिन्हें स्वदेश लौटने के लिए यातायात सुविधा मुहैया कराई गई. कुछ खिलाड़ी मंगलवार सुबह स्वदेश पहुंच गए जबकि बाकी खिलाड़ी भी जल्दी पाकिस्तान के लिए रवाना होंगे.

इस मामले से संबंध रखने वाले सूत्र ने मीडिया से कहा कि खिलाड़ी कोलंबो स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग के संपर्क में थे और उन्हें स्वदेश पहुंचाने के लिए यातायात संबंधी सुविधाएं दे दी गई हैं ताकि वो सुरक्षित तरीके से पहुंच सकें.

सूत्र ने कहा, "खिलाड़ी सीधे कोलंबो स्थित पाकिस्तान उच्चायोग के संपर्क में थे. कुछ खिलाड़ी सुबह कराची पहुंच चुके हैं जबकि बचे हुए खिलाड़ी दूसरे बैच में जाएंगे."

Pakistan Cricket Board
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने घरेलू क्रिकेट में विभागों की टीमों के टूर्नामेंट को खत्म कर दिया है जिसके कारण खिलाड़ी अवसर की तलाश में देश से बाहर खेलने जाते हैं और श्रीलंका उनके लिए पहला स्थान होता है.

बता दें कि पाकिस्तान के प्रथम श्रेणी के 12 क्रिकेटर और टेनिस के तीन खिलाड़ी कोविड-19 महामारी के कारण अंतरराष्ट्रीय उड़ान पर रोक लगने के बाद श्रीलंका में फंसे हुए थे. प्रथम श्रेणी के जाने माने खिलाड़ी अजहर अत्तारी ने फोन पर कहा था कि वे कोलंबो में फंसे है और उन्हें घर जाने का इंतजार है.

उन्होंने बताया कि वह 11 अन्य खिलाड़ियों के साथ दिसंबर में यहां कुछ प्रथम श्रेणी और एकदिवसीय मुकाबले खेलने आए थे. एक अन्य क्रिकेटर आबिद हसन ने कहा था कि वे पाकिस्तान उच्चायोग के संपर्क में है और अपने खर्चे से चार्टर्ड विमान से घर जाने को तैयार है.

उन्होंने बताया था कि यहां लॉकडाउन में छूट दी गई थी, लेकिनकोरोना वायरस संक्रमण का मामला मिलने के बाद इसे फिर से लागू कर दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.