नई दिल्ली: एसएन शर्मा की अध्यक्षता वाली दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ की पांच सदस्यीय अनुशासनात्मक समिति फाइल्स को पढ़ने के बाद यह फैसला लेगी कि बंगाल के खिलाफ सीके नायडू ट्रॉफी मैच से एक दिन पहले होटल में एक महिला के साथ कथित दुर्व्यवहार करने वाले दिल्ली की यू-23 टीम के दो सदस्यों के साथ क्या किया जाए
डीडीसीए निदेशक संजय भारद्वाज ने मीडिया से कहा, "हम फाइल्स जमा कर रहे हैं, एकबार यह काम पूरा हो गया तो फिर इसे अनुशासन समिति के पास भेजा जाएगा, समिति फैसला लेगी."
उन्होंने कहा कि, 'एसएन शर्मा इस समिति के अध्यक्ष हैं और उनके अलावा इस समिति में चार सदस्य और हैं.'
ये पढ़ें: दीपक वर्मा बने DDCA के नए लोकपाल, अध्यक्ष का चुनाव 13 जनवरी को
जिन खिलाड़ियों पर दुर्व्यवहार के आरोप लगे हैं, उनके नाम कुलदीप यादव और लक्ष्य थारेजा हैं.