सिडनी: पूर्व कप्तान इयान चैपल ने कहा कि टिम पेन का कोई विकल्प नहीं होने पर 2018 में गेंद से छेड़खानी प्रकरण में शामिल होने के बावजूद स्टीव स्मिथ को फिर ऑस्ट्रेलिया का कप्तान बनाया जा सकता है.
पेन की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम को भारत ने टेस्ट श्रृंखला में 2-1 से हराया.
चैपल ने कहा, "मुझे लगता है कि अगर परिस्थितियां ऐसी बनी तो उसे फिर कप्तान बनाया जा सकता है."
ऑस्ट्रेलिया से वापस आए मोहम्मद सिराज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताई कई दिलचस्प बातें, देखिए VIDEO
उन्होंने सवाल दागा कि डेविड वॉर्नर के कप्तान बनने पर आजीवन प्रतिबंध है लेकिन स्मिथ पर क्यों नहीं है जबकि गेंद से छेड़खानी मामले में उनकी भूमिका बड़ी थी.
उन्होंने कहा, "स्मिथ और वॉर्नर एक श्रेणी में क्यो नहीं है. स्मिथ पर कप्तानी के लिए 24 महीने का ही प्रतिबंध क्यों लगाया गया, वॉर्नर पर आजीवन प्रतिबंध क्यों है."