ओल्ड ट्रैफर्ड : ऑस्ट्रेलिया ने चौथे टेस्ट के पहले दिन खेल खत्म होने तक 3 विकेट के नुकसान पर 170 रन बना लिए हैं. स्टीव स्मिथ (60) और ट्रेविस हैड (18) रन बनाकर खेल रहे हैं.
बारिश के कारण मैच दो बार रुका. बेन स्टोक्स ने पारी के पहले ही ओवर में डेविड वॉर्नर को विना खाता खोले ही आउट कर दिया. पारी में दो विकेट जल्दी खोने के बाद बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (28) और मार्नस लाबुशेन (49) ने पारी को संभाला और लंच तक स्कोर 98 रनों तक पहुंचा दिया.
मार्कस हैरिस और मार्नस लाबुशेन की (27) की साझेदारी को तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने तोड़ दिया. हैरिस (13) रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद क्रेग ओवरटन ने स्मिथ और मार्नस लाबुशेन की साझेदारी को तोड़ दिया. (67) रन बनाकर लाबुशेन आउट हो गए.
यह भी पढ़े- 'भारतीय क्रिकेट सौभाग्यशाली है कि उसके पास बुमराह जैसा गेंदबाज है'
इस मैच में पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है और पीटर सिडल की जगह मिचेल स्टार्क को टीम में मौका दिया है. वहीं इंग्लैंड की टीम ने भी एक बदलाव किया है और क्रिस वोक्स की जगह क्रेग ओवरटन को टीम में शामिल किया है.
पांच मैचों की सीरीज में दोनों टीमें 1-1 से बराबर हैं. ऐसे में अगर सीरीज बराबरी पर रहती है तो एशेज ट्रॉफी पिछली बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के पास ही रहेगी.