हैदराबाद : इस साल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) कई मायनों में काफी अलग होने वाला है. ये पहली बार होने वाला है कि पूरा सीजन यूएई में खेला जाएगा. खिलाड़ियों को बायो सिक्योर बबल में रखा गया है और उनके आए दिन टेस्ट होते रहते हैं. आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने सभी खिलाड़ियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी ली है. इसके अलावा लीग की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस ने अपनी टीम की सुरक्षा के लिए एक 'स्मार्ट रिंग' को प्रस्तुत किया है.
आईपीएल के 13वें सीजन में मौजूद सभी मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों को ये अंगूठी दी गई है जो एक पर्सनल हेल्थ ट्रैकिंग डिवाइज है.
आपको बता दें कि बीसीसीआई ने पहले ही टीमों को एक ब्लूटूथ-इनेबल्ड ट्रेसिंग डिवाइज की है और कहा है कि एक स्वास्थ्य एप के जरिए हर दिन फिटनेस फॉर्म भरेंगे. मुंबई इंडियंस इससे भी एक कदम आगे निकली और उन्होंने अपने खिलाड़ियों को एक अंगूठी दी.
एक सूत्र ने इस अंगूठी के बारे में बात करते हुए कहा, "अंगूठी खिलाड़ी के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी रखता है- जैसे हर्ट रेट, हर्ट रेट वैरिएशन, रेस्पिरेटरी रेट, शरीर के तापमान के अलावा और भी जानकारी रखता है. अगर इसमें कोई भी बदलाव आता है कि तो इससे पता चल जाएगा और खिलाड़ी को जल्द से जल्द ठीक किया जा सकता है. ये अंगूठी इंसान के पल्स, मूवमेंट्स और तापमान की पूरी जानकारी रखता है. एनबीए (नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन) ने भी इसी तरह की रिंग का इस्तेमाल किया था."
बात अगर क्लब स्पोर्ट कल्चर में ट्रेंड सेट करने की आती है तो मुंबई इंडियंस का नाम हमेशा सबसे ऊपर आता है. बीसीसीआई के आईपीएल के यूएई में खेलने की घोषणा करने के बाद जब बाकी टीमें तय कर रही थीं कि उनको आगे क्या करना है, तब मुंबई इंडियंस ने अपना बायो बबल बना लिया था साथ ही उनकी टीम के विदेशी खिलाड़ी भी टूर्नामेंट की तैयारी के लिए सबसे पहले आ गए.
मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी नवी मुंबई में अपना 14 दिनों का क्वारंटीन पूरा किया, कोविड-19 टेस्ट करवाए और कैंप का भी हिस्सा बने.
एक खिलाड़ी ने सुरक्षा के बारे में बात करते हुए बताया, "हम सिर से पांव तक पीपीई, मास्क, फेस शील्ड और तीन ग्लव्स से ढके हुए थे. अपने बगल में बैठे हुए इंसान को पहचानना मुश्किल हो गया था. कुछ ऐसा अनुभव था लेकिन हमें पता चला कि ये हमारी सुरक्षा के लिए कितना जरूरी है. हमारा परिवार हमारे साथ है मुंबई इंडियंस के कैंप से सुरक्षित जगह इस वक्त और कोई नहीं हो सकती. इस बात से हमें ये पता चलता है कि एमआई मैनेजमेंट अपने खिलाड़ियों और स्टाफ की सेहत और सुरक्षा को लेकर कितना गंभीर है."