मेलबर्न : बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 17 दिसंबर को एडिलेड ओवल पर दिन रात के मैच से शुरू होगी. इसके बाद मेलबर्न (26 दिसंबर से), सिडनी (सात जनवरी से) और ब्रिसबेन (15 जनवरी से) में मैच खेले जाएंगे. दौरे की शुरूआत 27 नवंबर से तीन वनडे मैचों की सीरीज के जरिए होगी.
वॉ ने एक क्रिकेट वेबसाइट से बातचीत में कहा, ''छींटाकशी से विराट कोहली को कोई परेशानी नहीं होगी. महान खिलाड़ियों पर इससे असर नहीं पड़ता. इसलिए इससे दूर ही रहें.''
उन्होंने कहा, ''इससे उन्हें और रन बनाने की अतिरिक्त प्रेरणा मिलेगी. इसलिये उस पर शब्दों के बाण नहीं छोड़ना ही बेहतर है.'' ऑस्ट्रेलिया के तत्कालीन कप्तान टिम पेन और उनकी टीम ने भारतीय टीम के पिछले आस्ट्रेलिया दौरे पर यही गलती की थी और भारत ने ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर पहली बार टेस्ट सीरीज 2-1 से जीती.
वॉ ने कहा, ''कोहली विश्व स्तरीय खिलाड़ी है और वो सीरीज का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज रहना चाहता है. पिछली बार भारत में स्टीव स्मिथ और वो आमने सामने थे जिसमें स्मिथ तीन शतक लगाकर आगे रहे. यह भी उसके जेहन में होगा और वह ज्यादा रन बनाना चाहेगा.''
IPL 2020: लगातार 'बायो बबल' में रहना मानसिक रूप से कठिन : कोहली
उन्होंने कहा कि बतौर खिलाड़ी कोहली अब कहीं अधिक नियंत्रित है और भारत को विदेश में जीत दिलाने को बेताब भी. उन्होंने कहा, ''वह पहले से अधिक परिपक्व है और नियंत्रित भी. वो चाहता है कि भारत विदेश में जीतकर नंबर वन की अपनी रैंकिंग के साथ न्याय करे. वो टीम को उस मुकाम पर ले गया है, जहां वो पहले नहीं गई.''