चेस्टर-ली-स्ट्रीट : द रिवरसाइड डरहम में चल रहे विश्व कप 2019 के मैच में पहले बल्लेबाजी कर श्रीलंकाई टीम ने साउथ अफ्रीका को 204 रनों का मामूली लक्ष्य दिया है. श्रीलंका की ओर से एक भी खिलाड़ी ने 30 से ज्यादा रन नहीं बनाए. वहीं साउथ अफ्रीका की शानदार गेंदबाजी का नमूना आज देखने को मिला है.
WC2019: द. अफ्रीका ने श्रीलंका को 203 रनों पर रोका, प्रिटोरियस-मॉरिस ने लिए 3 विकेट
द रिवरसाइड डरहम में खेले जा रहे विश्व कप 2019 के 35वें मैच में साउथ अफ्रीका ने पहले गेंदबाजी करते हुए टीम श्रीलंका को 203 रनों पर ऑलआउट कर दिया है.
चेस्टर-ली-स्ट्रीट : द रिवरसाइड डरहम में चल रहे विश्व कप 2019 के मैच में पहले बल्लेबाजी कर श्रीलंकाई टीम ने साउथ अफ्रीका को 204 रनों का मामूली लक्ष्य दिया है. श्रीलंका की ओर से एक भी खिलाड़ी ने 30 से ज्यादा रन नहीं बनाए. वहीं साउथ अफ्रीका की शानदार गेंदबाजी का नमूना आज देखने को मिला है.
WC2019: प्रोटीज ने श्रीलंका को .......... पर रोका, प्रिटोरियस ने लिए 3 विकेट
द रिवरसाइड डरहम में खेले जा रहे विश्व कप 2019 के 35वें मैच में साउथ अफ्रीका ने पहले गेंदबाजी करते हुए टीम श्रीलंका को ..... रनों पर रोक दिया है.
चेस्टर-ली-स्ट्रीट : द रिवरसाइड डरहम में चल रहे विश्व कप 2019 के मैच में पहले बल्लेबाजी कर श्रीलंकाई टीम ने साउथ अफ्रीका को .... रनों का मामूली लक्ष्य दिया है. श्रीलंका की ओर से एक भी खिलाड़ी ने 30 से ज्यादा रन नहीं बनाए. वहीं साउथ अफ्रीका की शानदार गेंदबाजी का नमूना आज देखने को मिला है.
श्रीलंका की ओर से सलामी बल्लेबाज और कप्तान दिमुथ करुणारत्ने बिना खाता खोले ही पेवेलियन लौट गए. साथ ही कुशल परेरा और अविश्का फर्नान्डो ने 30-30 रन बनाए. वहीं, कुशल मेंडिस ने 23 रन बनाए और क्रिस मॉरिस को अपना कैच थमा बैठे. एंजेलो मैथ्यूज (11), धनंनजय डी सिल्वा (24), जीवन मेंडिस (18), थिसारा परेरा (21), इसुरु उडाना (......) और सुरंगा लकमल (.........) भी कुछ खास कमाल न कर सके.
वहीं, प्रोटीज की गेंदबाजी शानदार दिखी. उनके लिए ड्वेन प्रिटोरियस ने 10 ओवर में 25 रन देकर तीन विकेट ले लिए. इमरान ताहिर के हाथ आज एक भी विकेच नहीं लगा. क्रिस मॉरिस ने दो विकेट झटके. कगिसो रबाडा, एंडिले फेहलुकवायो और जेपी डुमिनी ने एक-एक विकेट लिए.
टीम :
श्रीलंका : दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), कुशल परेरा (विकेटकीपर), अविका फनार्डो, कुशल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, जीवन मेंडिस, धनंजय डी सिल्वा, इसुरु उदाना, थिसारा परेरा, सुरंगा लकमल, लसिथ मलिंगा.
दक्षिण अफ्रीका : क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), हाशिम अमला, एडिन मार्कराम, रासी वैन डेर डुसैन, ज्यां पॉल ड्यूमिनी, कागिसो रबाडा, ड्वयान प्रीटोरियस, इमरान ताहिर, आंदिले फेहुलक्वायो, क्रिस मौरिस.
Conclusion: