गाले : इंग्लैंड ने गाले इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच के पांचवें और आखिरी दिन सोमवार को मेजबान श्रीलंका को सात विकेट से हरा दिया. इंग्लैंड को जीत के लिए महज 74 रन बनाने थे. इंग्लैंड ने ये लक्ष्य तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया.
ये भी पढ़े: ब्रिस्बेन टेस्ट : ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दिया 328 रनों का लक्ष्य
-
England win 🎉
— ICC (@ICC) January 18, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Jonny Bairstow and Dan Lawrence shared an unbeaten 62-run stand to help 🏴 secure a seven-wicket win in the first Test!
#SLvENG Scorecard ➞ https://t.co/uTfWpFoVzO pic.twitter.com/oUvxG7sa7l
">England win 🎉
— ICC (@ICC) January 18, 2021
Jonny Bairstow and Dan Lawrence shared an unbeaten 62-run stand to help 🏴 secure a seven-wicket win in the first Test!
#SLvENG Scorecard ➞ https://t.co/uTfWpFoVzO pic.twitter.com/oUvxG7sa7lEngland win 🎉
— ICC (@ICC) January 18, 2021
Jonny Bairstow and Dan Lawrence shared an unbeaten 62-run stand to help 🏴 secure a seven-wicket win in the first Test!
#SLvENG Scorecard ➞ https://t.co/uTfWpFoVzO pic.twitter.com/oUvxG7sa7l
आसान से लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने अपने तीन विकेट चौथे दिन ही खो दिए थे. पांचवें दिन मेहमान टीम ने तीन विकेट के नुकसान पर 38 रनों के साथ शुरुआत की और कोई और विकेट न खोते हुए लक्ष्य हासिल कर लिया.
जॉनी बेयरस्टो 35 रन बनाकर नाबाद रहे. उनके साथ डैन लॉरेंस ने 21 रन बनाते हुए टीम को जीत दिलाई. बेयरस्टो ने 65 गेंदों का सामना करते हुए दो चौके लगाए. लॉरेंस ने अपनी नाबाद पारी में 52 गेंदें खेलीं. उन्होंने एक भी चौका नहीं मारा.
श्रीलंका अपनी पहली पारी में 135 रनों पर ही ढेर हो गई थी. इंग्लैंड ने फिर कप्तान जो रूट के 228 और लॉरेंस के 73 रनों के दम पर पहली पारी में 421 रन बना 286 रनों की बढ़त ले ली थी.
ये भी पढ़े: IND vs AUS (टी ब्रेक) : स्मिथ ने संभाली पारी, ऑस्ट्रेलिया को मिली 276 रनों की बढ़त
दूसरी पारी में श्रीलंका ने अच्छा तो किया था लेकिन पहली पारी के कम स्कोर के कारण मिली बढ़त के चलते वो इंग्लैंड के सामने बड़ा लक्ष्य नहीं रख पाई. श्रीलंका ने अपनी दूसरी पारी में 359 रन बनाए थे.