ETV Bharat / sports

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के 6 खिलाड़ी कोविड-19 पॉजिटिव -  न्यूजीलैंड क्रिकेट

न्यूजीलैंड क्रिकेट ने गुरुवार को बताया कि दौरे पर गई पाकिस्तान क्रिकेट टीम के 6 खिलाड़ी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं.

Pakistan cricket team
Pakistan cricket team
author img

By

Published : Nov 26, 2020, 6:36 PM IST

ऑकलैंड : न्यूजीलैंड दौरे पर गई पाकिस्तान क्रिकेट टीम के 6 खिलाड़ी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं. न्यूजीलैंड क्रिकेट ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी.

एनजेडसी को बताया गया था कि पाकिस्तान टीम के कुछ खिलाड़ियों ने आइसोलेशन के पहले दिन प्रोटोकॉल्स का उल्लंघन किया.

एनजेडसी ने बयान में कहा है, "इन छह में से दो परिणाम पुराने हैं जबकि चार नए. इसका मतलब है कि न्यूजीलैंड में टीम के आने संबंधी जो नियम हैं उसके मुताबिक छह सदस्य क्वारंटीन में रहेंगे."

Pakistan Cricket Team
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी
इसके बाद पाकिस्तान को आइसोलेशन में ट्रेनिंग करने की इजाजत को तब तक रोक दिया गया है जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती.इससे पहले न्यूजीलैंड के लिए रवाना होने से पहले पाकिस्तान टीम के चार टेस्ट निगेटिव आए थे. न्यूजीलैंड के लिए रवाना होने से पहले टीम के बल्लेबाज फखर जमां में भी कोरोना के लक्षण पाए गए थे, जिसके चलते वह न्यूजीलैंड दौरे से बाहर हो गए थे. हालांकि, अभी तक इन छह खिलाड़ियों के नाम की जानकारी नहीं दी गई है. एनजेडसी ने कहा, "एनजेडसी को इस बारे में पता है कि पाकिस्तान टीम के कुछ खिलाड़ियों ने आइसोलेशन के पहले दिन प्रोटोकॉल्स का उल्लंघन किया. हम इसे लेकर चर्चा करेंगे कि मेहमान टीम को जरूरी बातों से अवगत करा दिया जाए."न्यीजीलैंड को पाकिस्तान के साथ अपने घर में तीन टी-20 और दो टेस्ट मैच खेलने हैं. इस दौरे की शुरुआत 10 दिसंबर से हो रही है. इसे पहले न्यूजीलैंड वेस्टइंडीज के साथ दो टेस्ट और तीन टी-20 मैच खेलेगी.

ऑकलैंड : न्यूजीलैंड दौरे पर गई पाकिस्तान क्रिकेट टीम के 6 खिलाड़ी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं. न्यूजीलैंड क्रिकेट ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी.

एनजेडसी को बताया गया था कि पाकिस्तान टीम के कुछ खिलाड़ियों ने आइसोलेशन के पहले दिन प्रोटोकॉल्स का उल्लंघन किया.

एनजेडसी ने बयान में कहा है, "इन छह में से दो परिणाम पुराने हैं जबकि चार नए. इसका मतलब है कि न्यूजीलैंड में टीम के आने संबंधी जो नियम हैं उसके मुताबिक छह सदस्य क्वारंटीन में रहेंगे."

Pakistan Cricket Team
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी
इसके बाद पाकिस्तान को आइसोलेशन में ट्रेनिंग करने की इजाजत को तब तक रोक दिया गया है जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती.इससे पहले न्यूजीलैंड के लिए रवाना होने से पहले पाकिस्तान टीम के चार टेस्ट निगेटिव आए थे. न्यूजीलैंड के लिए रवाना होने से पहले टीम के बल्लेबाज फखर जमां में भी कोरोना के लक्षण पाए गए थे, जिसके चलते वह न्यूजीलैंड दौरे से बाहर हो गए थे. हालांकि, अभी तक इन छह खिलाड़ियों के नाम की जानकारी नहीं दी गई है. एनजेडसी ने कहा, "एनजेडसी को इस बारे में पता है कि पाकिस्तान टीम के कुछ खिलाड़ियों ने आइसोलेशन के पहले दिन प्रोटोकॉल्स का उल्लंघन किया. हम इसे लेकर चर्चा करेंगे कि मेहमान टीम को जरूरी बातों से अवगत करा दिया जाए."न्यीजीलैंड को पाकिस्तान के साथ अपने घर में तीन टी-20 और दो टेस्ट मैच खेलने हैं. इस दौरे की शुरुआत 10 दिसंबर से हो रही है. इसे पहले न्यूजीलैंड वेस्टइंडीज के साथ दो टेस्ट और तीन टी-20 मैच खेलेगी.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.