अबु धाबी : कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार ओपनर शुभमन गिल ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ विस्फोटक पारी खेल कर 18 ओवर में ही केकेआर को जीत दिला दी. केकेआर ने सात विकेट से मैच जीत लिया था. गिल ने मैच के बाद मीडिया से बातचीत की.
हैदराबाद अपनी गेंदबाजी के लिए मशहूर है, कम टोटल डिफेंड करने के लिए भी जानी जाती है. इस पर केकेआर के प्लान के बारे में बताते हुए गिल ने कहा, "प्लान बहुत सिंपल था. मैं वहां सेट होने गया था और लक्ष्य ज्यादा बड़ा नहीं था तो मेरे लिया जरूरी था कि मैं वहां रहूं. हम सभी बल्लेबाजों ने बहुत अच्छा किया."
जॉनी बेयरस्टो को पैट कमिंस गेंदबाजी कर रहे थे, नए गेंद के साथ उन्होंने काफी अच्छा किया इस पर गिल ने कहा, "मुझे लगता है कि पैट दुनिया के बेस्ट गेंदबाजों में से एक हैं इसलिए हमको पैट और सुनील से शुरू करना था. यहीं प्लान था."
पैट कमिंस का मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था लेकिन हैदराबाद के खिलाफ उन्होंने काफी अच्छा किया. इस पर गिल ने कहा, "वो वर्ल्ड क्लास बॉलर हैं, शायद दुनिया के बेस्ट गेंदबाज हैं. एक खराब दिन हमारे लिए ज्यादा मायने नहीं रखता और इस गेम में उन्होंने बहुत अच्छा किया."
गिल ने पारी को एंकर किया था, क्या ये प्लान का हिस्सा था? इस पर गिल ने कहा, "किसी भी ओपनर के लिए ये जरूरी होता है. ये आपकी जिम्मेदारी होती है कि आप अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दें और यही प्लान था."
कुलदीप यादव को केवल 2 ओवर गेंदबाजी करने का मौका मिला. इस पर उन्होंने कहा कि सभी ने अच्छी गेंदबाजी की. नागरकोटी अच्छे रहे, तो जिन्होंने अच्छी गेंदबाजी की उनको मौका मिला.