मोहाली : आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेले गए पंजाब और कोलकाता के बीच मैच में कोलकाता ने मेजबानों को सात विकेट से हराया था. केकेआर की इस जीत में केकेआर के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने अहम योगदान दिया था. उन्होंने 49 गेंदों का सामना कर 65 रन बनाए और नाबाद लौटे. अपने बेटे की शानदार बल्लेबाजी देख उनके पिता खुद को रोक न सके और स्टैंड्स में ही भांगड़ा पाने लगे थे.
-
Well done @KKRiders & @DineshKarthik . All played like u should…by backing urselves. @lynny50 #SWarrier @RealShubmanGill good job. But tonite belongs to Papa! 3 cheers for proud papa & family. pic.twitter.com/KDlvVWmnYT
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) May 3, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Well done @KKRiders & @DineshKarthik . All played like u should…by backing urselves. @lynny50 #SWarrier @RealShubmanGill good job. But tonite belongs to Papa! 3 cheers for proud papa & family. pic.twitter.com/KDlvVWmnYT
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) May 3, 2019Well done @KKRiders & @DineshKarthik . All played like u should…by backing urselves. @lynny50 #SWarrier @RealShubmanGill good job. But tonite belongs to Papa! 3 cheers for proud papa & family. pic.twitter.com/KDlvVWmnYT
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) May 3, 2019
उनके डांस ने सभी का दिल जीत लिया. उनके भांगड़े की वीडियो काफी तेजी से वायरल भी हो रही है. इतना ही नहीं उन्होंने शाहरुख खान का भी ध्यान अपनी ओर खींच लिया था. जीत के बाद एसआरके ने उनकी फोटो ट्वीट की थी. उन्होंने लिखा- केकेआर और दिनेश कार्तिक आपने बहुत अच्छा किया. जैसा आपको खेलना चाहिए था, आपने बिलकुल वैसा ही खेला. लेकिन आज की रात पापा के नाम है, प्राउड पापा और फैमिली के लिए थ्री चीयर्स.
-
The folks are happy 🕺🕺 pic.twitter.com/JDqrQJfyG5
— IndianPremierLeague (@IPL) May 3, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">The folks are happy 🕺🕺 pic.twitter.com/JDqrQJfyG5
— IndianPremierLeague (@IPL) May 3, 2019The folks are happy 🕺🕺 pic.twitter.com/JDqrQJfyG5
— IndianPremierLeague (@IPL) May 3, 2019
मैन ऑफ द मैच बने शुभमन गिल ने मैच के बाद कहा,"बहुत अच्छा लग रहा है, मेरे घरेलू मैदान पर मेरा पहला मैन ऑफ द मैच है ये. इससे अच्छा और कुछ नहीं हो सकता. साझेदारी बनाना बहुत जरूरी था. मैं 80-100 के रन रेट से बल्लेबाजी कर रहा था. मेरे कुछ रिश्तेदार इस मैच को देखने आए थे. हमें अभी एक मैच और खेलना है, अगर हम वो भी जीत लेंगे तो प्ले ऑफ के लिए रास्ता बन सकता है."
यह भी पढ़ें- कोलकाता ने पंजाब को 7 विकेट से हराया, प्लेऑफ की रेस में बरकरार
गौरतलब है कि केकेआर को वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच खेलना है.