ETV Bharat / sports

श्रेयस अय्यर ने किया खुलासा, आखिर क्यों छक्का जड़ने पर राहुल द्रविड़ से पड़ी थी डांट -  श्रेयस अय्यर on राहुल द्रविड़

श्रेयस अय्यर ने एक इंटरव्यू में राहुल द्रविड़ से जुड़ा एक किस्सा सुनाया. उन्होंने बताया कि किस तरह छक्का लगाने के बाद राहुल द्रविड़ उनसे नाखुश हो गए थे.

rahul dravid
rahul dravid
author img

By

Published : Apr 6, 2020, 1:33 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेटर श्रेयस अय्यर ने घरेलू क्रिकेट के अपने शुरुआती दिनों के खेल को याद करते हुए कहा कि उन्होंने चार दिवसीय मैच के दौरान दिन के आखिरी ओवर में जोखिम उठाकर छक्का लगाया था तब दिग्गज राहुल द्रविड़ ने उनसे पूछा कि ''यह क्या था बॉस?''

करियर के शुरुआती दिनों में बेखौफ होकर बल्लेबाजी करने वाले अय्यर की तुलना वीरेन्द्र सहवाग से की गई , लेकिन हमेशा इसकी तारीफ नहीं होती.

Rahul Dravid, Shreyas Iyer
राहुल द्रविड़ के साथ श्रेयस अय्यर

श्रेयस अय्यर ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में राहुल द्रविड़ से जुड़ा एक किस्सा सुनाया. उन्होंने बताया कि किस तरह छक्का लगाने के बाद राहुल द्रविड़ उनसे नाखुश हो गए थे.

उन्होंने कहा, “यह चार दिवसीय मैच था और राहुल द्रविड़ पहली बार मुझे खेलते हुए देख रहे थे. यह पहले दिन के खेल का आखिरी ओवर था. मैं लगभग 30 रन पर बल्लेबाजी कर रहा था. सब को लग रहा था कि मैं आराम से खेलूंगा.”

Rahul Dravid, Shreyas Iyer
श्रेयस अय्यर

उन्होंने आगे बताया, “गेंदबाज ने मुझे फ्लाइटेड गेंद फेंकी और मैं आगे बढ़कर गेंद पर तेज प्रहार कर हवा में लहरा दिया और यह छक्का चला गया. हर कोई ड्रेसिंग रूम से बाहर झांकने लगा कि दिन के आखिरी ओवर में कौन ऐसे खेलता है.”

श्रेयस अय्यर ने कहा, “उस दिन उन्होंने (द्रविड़) इसी से मेरा आकलन किया. वह मेरे पास आए और कहा, 'बॉस, यह क्या था? यह दिन का आखिरी ओवर है और तुम ऐसे कर रहे हो? बाद में मुझे अहसास हुआ कि वह क्या कहना चाह रहे है.”

Shreyas Iyer, Rahul Dravid
श्रेयस अय्यर

बता दें कि श्रेयस अय्यर ने सीमित ओवर की भारतीय टीम में चौथे क्रम पर अपनी जगह पक्की कर ली है और इस स्थान पर वे लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. इसके साथ ही वे आईपीएल में दिल्ली टीम की कप्तानी भी कर रहे हैं. उनकी कप्तानी में दिल्ली की टीम में पिछले सीजन में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था.

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेटर श्रेयस अय्यर ने घरेलू क्रिकेट के अपने शुरुआती दिनों के खेल को याद करते हुए कहा कि उन्होंने चार दिवसीय मैच के दौरान दिन के आखिरी ओवर में जोखिम उठाकर छक्का लगाया था तब दिग्गज राहुल द्रविड़ ने उनसे पूछा कि ''यह क्या था बॉस?''

करियर के शुरुआती दिनों में बेखौफ होकर बल्लेबाजी करने वाले अय्यर की तुलना वीरेन्द्र सहवाग से की गई , लेकिन हमेशा इसकी तारीफ नहीं होती.

Rahul Dravid, Shreyas Iyer
राहुल द्रविड़ के साथ श्रेयस अय्यर

श्रेयस अय्यर ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में राहुल द्रविड़ से जुड़ा एक किस्सा सुनाया. उन्होंने बताया कि किस तरह छक्का लगाने के बाद राहुल द्रविड़ उनसे नाखुश हो गए थे.

उन्होंने कहा, “यह चार दिवसीय मैच था और राहुल द्रविड़ पहली बार मुझे खेलते हुए देख रहे थे. यह पहले दिन के खेल का आखिरी ओवर था. मैं लगभग 30 रन पर बल्लेबाजी कर रहा था. सब को लग रहा था कि मैं आराम से खेलूंगा.”

Rahul Dravid, Shreyas Iyer
श्रेयस अय्यर

उन्होंने आगे बताया, “गेंदबाज ने मुझे फ्लाइटेड गेंद फेंकी और मैं आगे बढ़कर गेंद पर तेज प्रहार कर हवा में लहरा दिया और यह छक्का चला गया. हर कोई ड्रेसिंग रूम से बाहर झांकने लगा कि दिन के आखिरी ओवर में कौन ऐसे खेलता है.”

श्रेयस अय्यर ने कहा, “उस दिन उन्होंने (द्रविड़) इसी से मेरा आकलन किया. वह मेरे पास आए और कहा, 'बॉस, यह क्या था? यह दिन का आखिरी ओवर है और तुम ऐसे कर रहे हो? बाद में मुझे अहसास हुआ कि वह क्या कहना चाह रहे है.”

Shreyas Iyer, Rahul Dravid
श्रेयस अय्यर

बता दें कि श्रेयस अय्यर ने सीमित ओवर की भारतीय टीम में चौथे क्रम पर अपनी जगह पक्की कर ली है और इस स्थान पर वे लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. इसके साथ ही वे आईपीएल में दिल्ली टीम की कप्तानी भी कर रहे हैं. उनकी कप्तानी में दिल्ली की टीम में पिछले सीजन में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.