ETV Bharat / sports

श्रेयस अय्यर ने विराट-रोहित को लेकर कही ये बड़ी बात - विराट

भारत की न्यूजीलैंड पर 6 विकेटों से दर्ज हुई जीत के हीरों रहे श्रेयस अय्यर ने चहल टीवी पर खुलासा किया बड़ा खुलासा.

Shreyas Iyer
Shreyas Iyer
author img

By

Published : Jan 25, 2020, 9:02 AM IST

Updated : Feb 18, 2020, 8:17 AM IST

ऑक्लैंड: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पहले टी-20 मैच में भारत की ओर से श्रेयस अय्यर ने शानदार पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 29 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्के लगाकर नाबाद 58 रन बनाए जिसके चलते भारत को एक ओवर रहते जीत मिली. श्रेयस को मैच के दौरान ही नहीं बल्कि मैच के बाद भी सराहा गया जिसके चलते उनको मैन ऑफ द मैच चुना गया.

इस उपलब्धि को हासिल करने के बाद श्रेयस को चहल टीवी से भी बुलावा आया. इस शो पर चहल ने उनसे पूछा कि,

'क्या ये मेरी संगत का असर है या आप नेचुरली ऐसा कर रहे हैं?'

Shreyas Iyer
श्रेयस अय्यर की पारी



जिसपर श्रेयस ने कहा,

'ये बिल्कुल आपकी संगत का असर है. जिस तरह आप हमारा मनोरंजन करते रहते हैं, उससे महसूस ही नहीं होता कि हम मैच खेलने जा रहे हैं.' अपनी मैच विनिंग पारी के बारे में बात करते हुए श्रेयस ने बताया, 'पार्टरनशिप की जरूरत थी. ग्राउंड भी बहुत छोटा था. हमारे लिए जरूरी था कि मैच को आखिर तक लेकर जाएं और यहां ऐसा सुनने में आया है कि 4 ओवर में 50 रन भी चेज हो सकते हैं.'


चेज के बारे में बात करते हुए श्रेयस ने कहा,

'हम लोगों ने यही सोचा था कि हर ओवर में एक बाउंड्री आ जाए तो उसके बाद गेंदबाज अपने आप प्रेशर में आ जाएंगे. जितनी स्ट्राइक रोटेट करें और लूज डिलीवरी में एक चौका आ जाए तो बहुत ही अच्छा है.'

Shreyas Iyer
शॉट खेलते श्रेयस अय्यर


चहल ने पूछा कि क्या ये आपकी बेस्ट पारी है इसपर श्रेयस अय्यर ने कहा,

'बहुत ही अच्छा लगता है, जब आप मैच फिनिश करते हैं. इसकी फीलिंग ही एक अलग होती है और जब आप सिक्स मारकर मैच फिनिश करते हो तो वो अलग ही लेवल की फिलिंग है. मुझे यही अच्छा लगता है कि जब मैं पिच पर रहूं तो मुझे फिनिश करके आना है और फिर आपकी टीम में इतने अच्छे-अच्छे प्लेयर्स हैं. विराट भाई, रोहित भाई... तो उन्हें देखकर... उनकी संगत में रहकर फीलिंग आती है कि मुझे भी फिनिश करना है. ये मेरे लिए बहुत ही अच्छा मूमेंट था.'

Shreyas Iyer
शॉट लगाते श्रेयस अय्यर


चहल ने कहा, जैसे पहले माही भाई थे, वो लास्ट में छक्का मारते थे फिर मैं आया, फिर आप आए? इस पर श्रेयस अय्यर ने कहा,

'हां, मुझे इसी बात से तो खुद से नाराजगी है कि आप मेरे से पहले आए. मैंने हमेशा से यही सोचा था कि आपको ओवरटेक करना है, लेकिन आप मुझसे आगे निकल गए.'

बता दें कि भारतीय गेंदबाज युजवेंद्र चहल के टॉक शो को 'चहल टीवी' के नाम से जाना जाता है और वो बीसीसीआई टीवी पर ही प्रसारित होता है. इस शो में युजवेंद्र चहल सभी क्रिकटरों का इंटरव्यू लेते हैं.

ऑक्लैंड: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पहले टी-20 मैच में भारत की ओर से श्रेयस अय्यर ने शानदार पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 29 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्के लगाकर नाबाद 58 रन बनाए जिसके चलते भारत को एक ओवर रहते जीत मिली. श्रेयस को मैच के दौरान ही नहीं बल्कि मैच के बाद भी सराहा गया जिसके चलते उनको मैन ऑफ द मैच चुना गया.

इस उपलब्धि को हासिल करने के बाद श्रेयस को चहल टीवी से भी बुलावा आया. इस शो पर चहल ने उनसे पूछा कि,

'क्या ये मेरी संगत का असर है या आप नेचुरली ऐसा कर रहे हैं?'

Shreyas Iyer
श्रेयस अय्यर की पारी



जिसपर श्रेयस ने कहा,

'ये बिल्कुल आपकी संगत का असर है. जिस तरह आप हमारा मनोरंजन करते रहते हैं, उससे महसूस ही नहीं होता कि हम मैच खेलने जा रहे हैं.' अपनी मैच विनिंग पारी के बारे में बात करते हुए श्रेयस ने बताया, 'पार्टरनशिप की जरूरत थी. ग्राउंड भी बहुत छोटा था. हमारे लिए जरूरी था कि मैच को आखिर तक लेकर जाएं और यहां ऐसा सुनने में आया है कि 4 ओवर में 50 रन भी चेज हो सकते हैं.'


चेज के बारे में बात करते हुए श्रेयस ने कहा,

'हम लोगों ने यही सोचा था कि हर ओवर में एक बाउंड्री आ जाए तो उसके बाद गेंदबाज अपने आप प्रेशर में आ जाएंगे. जितनी स्ट्राइक रोटेट करें और लूज डिलीवरी में एक चौका आ जाए तो बहुत ही अच्छा है.'

Shreyas Iyer
शॉट खेलते श्रेयस अय्यर


चहल ने पूछा कि क्या ये आपकी बेस्ट पारी है इसपर श्रेयस अय्यर ने कहा,

'बहुत ही अच्छा लगता है, जब आप मैच फिनिश करते हैं. इसकी फीलिंग ही एक अलग होती है और जब आप सिक्स मारकर मैच फिनिश करते हो तो वो अलग ही लेवल की फिलिंग है. मुझे यही अच्छा लगता है कि जब मैं पिच पर रहूं तो मुझे फिनिश करके आना है और फिर आपकी टीम में इतने अच्छे-अच्छे प्लेयर्स हैं. विराट भाई, रोहित भाई... तो उन्हें देखकर... उनकी संगत में रहकर फीलिंग आती है कि मुझे भी फिनिश करना है. ये मेरे लिए बहुत ही अच्छा मूमेंट था.'

Shreyas Iyer
शॉट लगाते श्रेयस अय्यर


चहल ने कहा, जैसे पहले माही भाई थे, वो लास्ट में छक्का मारते थे फिर मैं आया, फिर आप आए? इस पर श्रेयस अय्यर ने कहा,

'हां, मुझे इसी बात से तो खुद से नाराजगी है कि आप मेरे से पहले आए. मैंने हमेशा से यही सोचा था कि आपको ओवरटेक करना है, लेकिन आप मुझसे आगे निकल गए.'

बता दें कि भारतीय गेंदबाज युजवेंद्र चहल के टॉक शो को 'चहल टीवी' के नाम से जाना जाता है और वो बीसीसीआई टीवी पर ही प्रसारित होता है. इस शो में युजवेंद्र चहल सभी क्रिकटरों का इंटरव्यू लेते हैं.

Intro:Body:

श्रेयस अय्यर ने विराट-रोहित को लेकर कही ये बड़ी बात





भारत की न्यूजीलैंड पर 6 विकेट की जीत के हीरों रहे श्रेयस अय्यर ने चहल टीवी पर खुलासा किया.

ऑक्लैंड: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पहले टी-20 में भारत की ओर से श्रेयस अय्यर ने शानदार पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 29 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्के लगाकर नाबाद 58 रन बनाए जिसके चलते भारत को एक ओवर रहते जीत मिली. श्रेयस को मैच के दौरान ही नहीं बल्कि मैच के बाद भी सराहा गए जिसके चलते उनको मैन ऑफ द मैच चुना गया. 

इस उपलब्धि को हासिल करने के बाद श्रेयस को चहल टीवी से भी बुलावा आया. इस शो पर चहल ने उनसे पुछा कि,  'क्या ये मेरी संगत का असर है या आप नेचुरली ऐसा कर रहे हैं?'

जिसपर श्रेयस ने कहा, 'ये बिल्कुल आपकी संगत का असर है. जिस तरह आप हमारा मनोरंजन करते रहते हैं, उससे महसूस ही नहीं होता कि हम मैच खेलने जा रहे हैं.' अपनी मैच विनिंग पारी के बारे में बात करते हुए श्रेयस ने बताया, 'पार्टरनशिप की जरूरत थी. ग्राउंड भी बहुत छोटा था. हमारे लिए जरूरी था कि मैच को आखिर तक लेकर जाएं और यहां ऐसा सुनने में आया है कि 4 ओवर में 50 रन भी चेज हो सकते हैं.'

चेज के बारे में बात करते हुए श्रेयस ने कहा, 'हम लोगों ने यही सोचा था कि हर ओवर में एक बाउंड्री आ जाए तो उसके बाद गेंदबाज अपने आप प्रेशर में आ जाएंगे. जितनी स्ट्राइक रोटेट करें और लूज डिलीवरी में एक चौका आ जाए तो बहुत ही अच्छा है.'

चहल ने पुछा कि क्या ये आपकी बेस्ट पारी है इसपर श्रेयस अय्यर ने कहा, 'बहुत ही अच्छा लगता है, जब आप मैच फिनिश करते हैं. इसकी फीलिंग ही एक अलग होती है और जब आप सिक्स मारकर मैच फिनिश करते हो तो वो अलग ही लेवल की फिलिंग है. मुझे यही अच्छा लगता है कि जब मैं पिच पर रहूं तो मुझे फिनिश करके आना है और फिर आपकी टीम में इतने अच्छे-अच्छे प्लेयर्स हैं. विराट भाई, रोहित भाई... तो उन्हें देखकर... उनकी संगत में रहकर फीलिंग आती है कि मुझे भी  फिनिश करना है. ये मेरे लिए बहुत ही अच्छा मूमेंट था.'

चहल ने कहा, जैसे पहले माही भाई थे, वो लास्ट में छक्का मारते थे फिर मैं आया, फिर आप आए? इस पर श्रेयस अय्यर ने कहा, 'हां, मुझे इसी बात से तो खुद से नाराजगी है कि आप मेरे से पहले आए. मैंने हमेशा से यही सोचा था कि आपको ओवरटेक करना है, लेकिन आप मुझसे आगे निकल गए.'



बता दें कि भारतीय गेंदबाज युजवेंद्र चहल के टॉक शो को 'चहल टीवी' के नम से जाना जाता है औऱ वो बीसीसीआई टीवी पर ही प्रसारित होता है. इस शो में युजवेंद्र चहल सभी क्रिकटरों का इंटरव्यू लेते हैं. 

 


Conclusion:
Last Updated : Feb 18, 2020, 8:17 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.