कराची : पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बल्लेबाजी कोच यूनिस खान ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की तारीफों के पुल बांधे हैं. टीम पाकिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज और टेस्ट सीरीज खेलनी है. यूनिस खान ने अपनी टीम को सावधान करते हुए कहा था कि बार्बडॉस में जन्में आर्चर से उनको सावधान रहना होगा. यूनिस के इस बयान से पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने नाराजरी जताई है.
यूनिस खान ने अपने स्क्वॉड को आर्चर के खिलाफ चेतावनी दी है. 25 वर्षीय जोफ्रा दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक हैं. उन्होंने अपनी छवि ऐसी बनाई है जिसके सामने टिकना बहुत कठिन है. टेस्ट टीम में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले यूनिस खान ने अजहर अली एंड कंपनी को चेतावनी दी जिससे अख्तर ने नाराजगी जताई.
शोएब अख्तर ने कहा, "यूनिस खान ने एक बयान में कहा है कि हमको जोफ्रा आर्चर से सावधान रहना होगा. आर्चर बहुत डराते हैं और मार भी सकते हैं. यूनिस खान ने बायन दिया है. वो हालांकि अच्छे इंसान है."
यह भी पढ़ें- इंग्लैंड का तीन-दिवसीय अभ्यास मैच ड्रॉ पर हुआ खत्म
उन्होंने आगे कहा, "जोफ्रा आर्चर से डरने की कोई जरूरत नहीं है. यूनिस खान ने कहा कि हनको डिफेंसिव होकर खेलना होगा, मुझे नहीं पता उन्होंने ये कहा है या नहीं. उनको ऐसे बयान नहीं देने चाहिए थे."