ETV Bharat / sports

रेप के आरोपों पर शोएब अख्तर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- टीम मैनेजमेंट ने छुपाई बात

author img

By

Published : Jun 9, 2020, 9:10 AM IST

साल 2015 में ऑस्ट्रेलिया दौरा पर एक महिला ने शोएब अख्तर पर अटेम्प्ट टू रेप का आरोप लगाया था. इस घटना के 15 साल बाद शोएब ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि उनका नाम बिना मतलब इसमें घसीटा गया था.

Shoaib Akhtar
Shoaib Akhtar

नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर और विवादों का पुराना नाता रहा है. अपने लंबे करियर में वे कई विवादों में फंसे हैं.

ऐसा ही एक विवाद साल 2005 में ऑस्ट्रेलिया दौरा पर सामने आया था. इस दौरे पर एक महिला ने अख्तर पर अटेम्प्ट टू रेप का आरोप लगाया था. आरोपों की वजह से शोएब को अनफिट बताकर 2005 की ऑस्ट्रेलिया सीरीज से वापस पाकिस्तान भेजा गया था.

इस घटना के 15 साल बाद शोएब ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि उनका नाम बिना मतलब इसमें घसीटा गया था.

Shoaib Akhtar, Pakistan Cricket Board
शोएब अख्तर

एक एप पर बातचीत के दौरान शोएब ने कहा, "मुझ पर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रेप का आरोप लगाया गया था. सच्चाई ये है कि पाकिस्तान टीम का कोई और लड़का था, जिसे एक लड़की के साथ गलतफहमी हो गई थी. पाकिस्तान टीम मैनेजमेंट ने लड़के की करतूत को छुपा दिया."

उन्होंने आगे कहा, "मैंने तब बोर्ड से पूछा था लेकिन पीसीबी ने नाम नहीं जाहिर किया और कह दिया कि शोएब तब वहां नहीं थे. जब यह मामला हुआ, तब सभी ने मुझे शक की नजर से देखा."

अख्तर के बारे में तब यह भी कहा गया था कि उन्हें हैमस्ट्रिंग चोट थी. इतना ही नहीं, उन पर तब पीसीबी ने नाइट कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर जुर्माना भी लगाया था.

Shoaib Akhtar, Pakistan Cricket Board
पाकिस्तान क्रिकट बोर्ड

जनवरी 2005 में मीडिया के सामने आए इस मामले पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कोई कार्यवाही नहीं की थी. पीसीबी की तरफ से जारी किए गए बयान में कहा गया था कि बोर्ड को इस तरह के किसी की मामले की आधिकारिक शिकायत नहीं मिली है और आधिकारिक शिकायत दर्ज ना किए जाने की वजह से बोर्ड किसी भी खिलाड़ी के खिलाफ जांच नहीं कर सकता था.

इस बुरे अनुभव के बाद भी अख्तर ऑस्ट्रेलिया को दौरा करने के लिए अपना सबसे पसंदीदा देश बताते हैं. उन्होंने कहा, "ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका मेरे लिए सबसे कठिन टीम थी, मैं इसका भी आनंद लेता था. मुझे लगता है कि गेंदबाजी इन देशों में आसान नहीं थी. गाबा, दिल्ली, केपटाउन मेरे पसंदीदा मैदान थे. मुझे कोलकाता में खेलने में सबसे ज्यादा मजा आया."

नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर और विवादों का पुराना नाता रहा है. अपने लंबे करियर में वे कई विवादों में फंसे हैं.

ऐसा ही एक विवाद साल 2005 में ऑस्ट्रेलिया दौरा पर सामने आया था. इस दौरे पर एक महिला ने अख्तर पर अटेम्प्ट टू रेप का आरोप लगाया था. आरोपों की वजह से शोएब को अनफिट बताकर 2005 की ऑस्ट्रेलिया सीरीज से वापस पाकिस्तान भेजा गया था.

इस घटना के 15 साल बाद शोएब ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि उनका नाम बिना मतलब इसमें घसीटा गया था.

Shoaib Akhtar, Pakistan Cricket Board
शोएब अख्तर

एक एप पर बातचीत के दौरान शोएब ने कहा, "मुझ पर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रेप का आरोप लगाया गया था. सच्चाई ये है कि पाकिस्तान टीम का कोई और लड़का था, जिसे एक लड़की के साथ गलतफहमी हो गई थी. पाकिस्तान टीम मैनेजमेंट ने लड़के की करतूत को छुपा दिया."

उन्होंने आगे कहा, "मैंने तब बोर्ड से पूछा था लेकिन पीसीबी ने नाम नहीं जाहिर किया और कह दिया कि शोएब तब वहां नहीं थे. जब यह मामला हुआ, तब सभी ने मुझे शक की नजर से देखा."

अख्तर के बारे में तब यह भी कहा गया था कि उन्हें हैमस्ट्रिंग चोट थी. इतना ही नहीं, उन पर तब पीसीबी ने नाइट कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर जुर्माना भी लगाया था.

Shoaib Akhtar, Pakistan Cricket Board
पाकिस्तान क्रिकट बोर्ड

जनवरी 2005 में मीडिया के सामने आए इस मामले पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कोई कार्यवाही नहीं की थी. पीसीबी की तरफ से जारी किए गए बयान में कहा गया था कि बोर्ड को इस तरह के किसी की मामले की आधिकारिक शिकायत नहीं मिली है और आधिकारिक शिकायत दर्ज ना किए जाने की वजह से बोर्ड किसी भी खिलाड़ी के खिलाफ जांच नहीं कर सकता था.

इस बुरे अनुभव के बाद भी अख्तर ऑस्ट्रेलिया को दौरा करने के लिए अपना सबसे पसंदीदा देश बताते हैं. उन्होंने कहा, "ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका मेरे लिए सबसे कठिन टीम थी, मैं इसका भी आनंद लेता था. मुझे लगता है कि गेंदबाजी इन देशों में आसान नहीं थी. गाबा, दिल्ली, केपटाउन मेरे पसंदीदा मैदान थे. मुझे कोलकाता में खेलने में सबसे ज्यादा मजा आया."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.