हैदराबाद : पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भारतीय तेज गेंदबाज की तारीफों के पुल बांधे हैं. उन्होंने कहा है कि जसप्रीत बुमराह विश्व क्रिकेट के सबसे होशियार गेंदबाज हैं. बुमराह ने बीते कुछ सालों में खुद को एक क्लासी बॉलर के रूप में उभारा है.
बुमराह हर फॉर्मेट में कमाल का प्रदर्शन देते हैं. मोहम्मद आसिफ के करियर के बारे में बात करते हुए कहा था कि आसिफ का सामना करने से वीवीएस लक्ष्मण और एबी डिविलियर्स जैसे बल्लेबाज भी डरते थे.
अख्तर ने कहा, "मुझे लगता है बुमराह सबसे होशियार तेज गेंदबाज हैं. बुमराह, मोहम्मद आमिर वीसम अकरम से भी बड़े हैं, जिसको मैंने गेंदबाजी करते हुए देखा वो मोहम्मद आसिफ हैं. मैंने कुछ बल्लेबाजों को आसिफ का सामना करने से रोते हुए देखा है. लक्ष्मण ने एक बार कहा था कि मैं कैसा इस लड़के का सामना करूंगा. एबी डिविलियर्स एशियन टेस्ट चैंपियनशिप के दौरान रोए थे."
यह भी पढ़ें- वॉर्नर की वापसी से टीम का मनोबल बढ़ेगा : मार्नस लाबुशेन
उन्होंने आगे कहा, "मुझे लगता है कि आसिफ के बाद बुमराह सबसे होशियार तेज गेंदबाज हैं. लोगों को टेस्ट क्रिकेट में उनकी फिटनेट पर शक होता है, मैंने उनको करीब से देखा है. उनका बाउंसर बहुत तेज है. बुमराह का एग्रेशन उनकी लेंथ में है शरीर में नहीं. अब ऐसे ही मैं बुमराह के बारे में कहूंगा."