हैदराबाद: भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने कहा कि विश्व कप टीम में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी को लेकर कोई बहस नहीं है. टीम के पास विजय शंकर और लोकेश राहुल हैं और ये फैसला कप्तान तथा कोच करेंगे.
काफी लंबे समय से नंबर चार पर बल्लेबाजी को लेकर कई अटकलें लगाई जा रही थीं. आपको बता दें लेकिन मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने विश्व कप टीम की घोषणा करते हुए प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा था कि विजय शंकर चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे. इसके अलावा टीम के पास केदार जाधव और लोकेश राहुल सरीखे अन्य विकल्प भी हैं.
गांगुली के बाद अब इन पूर्व खिलाड़ियों को भी BCCI लोकपाल ने थमाया नोटिस
गौरतलब है विश्वकप में भारत का पहला मुकाबला 5 जून को दक्षिण अफ्रीका से होगा जबकि 16 जून को भारत चित प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से लड़ेगा. इस बार विश्वकप 2019 का फॉर्मेट 1992 विश्वकप के आधार पर राउंड रोबिन लीग के फॉर्मेट में खेला जाएगा. जिसका फाइनल मुकाबला 14 जुलाई को होगा.