ETV Bharat / sports

VIDEO: जीत के बाद 'खडूस' माने जाने वाले शास्त्री की आँखें में भी आए आंसू - Shardul Thakur

टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ने कहा आम तौर पर मेरी आंख में आंसू नहीं आते लेकिन आज मैं भी भावुक हो गया.

शास्त्री
शास्त्री
author img

By

Published : Jan 19, 2021, 7:27 PM IST

Updated : Jan 19, 2021, 8:29 PM IST

ब्रिसबेन: मुंबई की भाषा में उन्हें 'खडूस' कहा जाता है यानी वह आम तौर पर अपने जज्बात जाहिर नहीं करते लेकिन भारत की युवा टीम की ऑस्ट्रेलिया पर शानदार जीत के बाद रवि शास्त्री भी अपने आंसुओं पर काबू नहीं रख सके.

भारत की अंडर 25 टीम के 22 वर्षीय कप्तान के रूप में 1984 में शास्त्री ने टीम मैनेजर को मोहम्मद अजहरूद्दीन को उनके दादा की सेहत नासाज होने के बारे में बताने नहीं दिया था क्योंकि अजहर उस समय भारतीय टीम में जगह बनाने की दहलीज पर थे और शास्त्री नहीं चाहते थे कि मैच छोड़कर वह यह मौका गंवाए.

वही शास्त्री गाबा का किला फतह होने के बाद हाथ में तिरंगा लेकर मैदान का चक्कर लगाते ऋषभ पंत, मोहम्मद सिराज और शारदुल ठाकुर को देखकर भावुक हो गए.

देखिए वीडियो

शास्त्री ने कहा, "मैं भावुक हो गया. आम तौर पर मेरी आंख में आंसू नहीं आते लेकिन मैं भी भावुक हो गया."

ऑस्ट्रलिया के बाद अब इंग्लैंड की बारी, भारतीय टीम का हुआ एलान

उन्होंने कहा, "मेरी आंखें भर आई क्योंकि यह अवास्तविक था. इन लड़कों ने जो किया, वह इतिहास में सबसे शानदार जीत में से एक के रूप में दर्ज हो जाएगा. कोरोना काल, खिलाड़ियों की चोटें और 36 रन पर आउट होने के बाद ऐसा प्रदर्शन."

टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री
टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री

खिलाड़ियों को सारी सुर्खियां मिलने से क्या उन्हें लगता है कि श्रेय नहीं मिला, यह पूछने पर उन्होंने कहा, "कोच का काम होता है लड़कों को मानसिक रूप से तैयार करना. उनका जो माइंडसेट है उसको क्लीयर करने के लिए. जास्ती (ज्यादा) पेचीदा करने की जरूरत नहीं और खेल सरल रखा तो काफी काम होता है."

उन्होंने कहा, "और कोच का क्या. वो तो ड्रेसिंग रूम में बैठा रहता है. लड़के बाहर जाकर लड़ते हैं. कोई स्टेटमेंट की जरूरत नहीं. क्रिकेट बात करेगा."

ब्रिसबेन: मुंबई की भाषा में उन्हें 'खडूस' कहा जाता है यानी वह आम तौर पर अपने जज्बात जाहिर नहीं करते लेकिन भारत की युवा टीम की ऑस्ट्रेलिया पर शानदार जीत के बाद रवि शास्त्री भी अपने आंसुओं पर काबू नहीं रख सके.

भारत की अंडर 25 टीम के 22 वर्षीय कप्तान के रूप में 1984 में शास्त्री ने टीम मैनेजर को मोहम्मद अजहरूद्दीन को उनके दादा की सेहत नासाज होने के बारे में बताने नहीं दिया था क्योंकि अजहर उस समय भारतीय टीम में जगह बनाने की दहलीज पर थे और शास्त्री नहीं चाहते थे कि मैच छोड़कर वह यह मौका गंवाए.

वही शास्त्री गाबा का किला फतह होने के बाद हाथ में तिरंगा लेकर मैदान का चक्कर लगाते ऋषभ पंत, मोहम्मद सिराज और शारदुल ठाकुर को देखकर भावुक हो गए.

देखिए वीडियो

शास्त्री ने कहा, "मैं भावुक हो गया. आम तौर पर मेरी आंख में आंसू नहीं आते लेकिन मैं भी भावुक हो गया."

ऑस्ट्रलिया के बाद अब इंग्लैंड की बारी, भारतीय टीम का हुआ एलान

उन्होंने कहा, "मेरी आंखें भर आई क्योंकि यह अवास्तविक था. इन लड़कों ने जो किया, वह इतिहास में सबसे शानदार जीत में से एक के रूप में दर्ज हो जाएगा. कोरोना काल, खिलाड़ियों की चोटें और 36 रन पर आउट होने के बाद ऐसा प्रदर्शन."

टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री
टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री

खिलाड़ियों को सारी सुर्खियां मिलने से क्या उन्हें लगता है कि श्रेय नहीं मिला, यह पूछने पर उन्होंने कहा, "कोच का काम होता है लड़कों को मानसिक रूप से तैयार करना. उनका जो माइंडसेट है उसको क्लीयर करने के लिए. जास्ती (ज्यादा) पेचीदा करने की जरूरत नहीं और खेल सरल रखा तो काफी काम होता है."

उन्होंने कहा, "और कोच का क्या. वो तो ड्रेसिंग रूम में बैठा रहता है. लड़के बाहर जाकर लड़ते हैं. कोई स्टेटमेंट की जरूरत नहीं. क्रिकेट बात करेगा."

Last Updated : Jan 19, 2021, 8:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.