हैदराबाद: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वाटसन ने पाकिस्तान के साथ होने वाली आगामी सीरीज के दौरान अपनी टीम को युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद हसनैन से सावधन रहने की सलाह दी है. वाटसन ने गेंदबाज मोहम्मद हसनैन की तारीफ की, साथ ही उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद हसनैन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ संयुक्त अरब अमीरात में होने वाली पांच वनडे मैचों की सीरीज में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है.
आपको बता दें कि शेन वाटसन फिलहाल पीएसल की फ्रेंचाइजी क्वेटा ग्लैडियटर्स की ओर से खेलने के लिए पाकिस्तान के कराची गए हुए हैं और 18 साल के तेज गेंदबाज मोहम्मद हसनैन क्वेटा ग्लैडियटर्स की तरफ से उनके साथ खेलते हैं.
मीडिया से बातचात के दौरान उन्होंने कहा,‘‘मैंने कभी किसी 18 वर्षीय गेंदबाज को इतनी तेजी से गेंदबाजी करते हुए नहीं देखा और मेरा मानना है कि यूएई की पिचों में भी ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए उसे (मोहम्मद हसनैन) खेलना आसान नहीं होगा.
वाटसन ने कहा,‘‘हसनैन का अपनी लेंथ और स्विंग पर नियंत्रण प्रभावशाली है और वह अपनी तेजी में भी बहुत अच्छी तरह से विविधता लाता है.