ETV Bharat / sports

IPL हुआ तो मैं 1 साल और खेल सकता हूं : वॉटसन

शेन वॉटसन ने कहा है कि इस साल अगर आईपीएल होता है तो वे सीएसके के लिए एक साल और खेल सकते हैं.

शेन वॉटसन
शेन वॉटसन
author img

By

Published : Apr 14, 2020, 11:02 PM IST

मेलबर्न : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व हरफनमौला क्रिकेटर शेन वॉटसन ने उम्मीद जताई है कि कोरोनावायरस की स्थिति में सुधार होगी. उन्होंने कहा कि कोरोना खत्म होने के बाद अगर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का आयोजन होता है तो वह इस लीग में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए एक साल और खेल सकते हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन को मंगलवार को तीन मई तक के लिए बढ़ा दिया है. मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कहा कि कोविड-19 वैश्विक महामारी से बचने के लिए अभी तीन मई तक लॉकडाउन बढ़ाया जा रहा है. मोदी के मुताबिक ये हमारी अग्नि परीक्षा है.

चेन्नई ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वॉटसन ने कहा, "मुझे उम्मीद है कि आने वाले कुछ दिनों कोरोनावायरस का असर कम होगा, जिसके चलते मैं कम से कम एक साल और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल सकता हूं."

शेन वॉटसन
शेन वॉटसन
उन्होंने कहा, "सीएसके को केवल चेन्नई में प्यार नहीं मिलता. हम जहां कहीं जाते हैं हमें बहुत प्यार मिलता है और यही चीज मुझे इससे जोड़ती है. इसलिए मुझे उम्मीद है कि वायरस खत्म होगा और मुझे चेन्नई के साथ दोबारा से जुड़ने का मौका मिलेगा."

हाल ही में वॉटसन ने चेन्नई सुपर किंग्स के इंस्टाग्राम लाइव पर बातचीत के दौरान कहा, "आप 10 मैचों में रन नहीं बनाते हैं और फिर भी आप टीम में बने रहते हैं. पिछले सीजन में मुझपर विश्वास बनाए रखने के लिए शुक्रिया एमएस धोनी और स्टीफन फ्लेमिंग."

उन्होंने कहा, "अगर कोई दूसरी टीम होती आप कब के टीम से बाहर चले गए होते लेकिन धन्यवाद कि आप अभी भी टीम में हैं."

यह भी पढ़ें- बचपन में अश्विन को क्रिकेटर्स के बारे में थी ऐसी गलतफहमी, पढ़िए Tweet

वॉटसन ने 2018 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फाइनल में 57 गेंदों पर ही 117 रनों की तूफानी पारी खेली थी. इसमें उन्होंने 11 चौके और आठ छक्के लगाए थे और चेन्नई को चैंपियन बनाया था.

मेलबर्न : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व हरफनमौला क्रिकेटर शेन वॉटसन ने उम्मीद जताई है कि कोरोनावायरस की स्थिति में सुधार होगी. उन्होंने कहा कि कोरोना खत्म होने के बाद अगर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का आयोजन होता है तो वह इस लीग में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए एक साल और खेल सकते हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन को मंगलवार को तीन मई तक के लिए बढ़ा दिया है. मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कहा कि कोविड-19 वैश्विक महामारी से बचने के लिए अभी तीन मई तक लॉकडाउन बढ़ाया जा रहा है. मोदी के मुताबिक ये हमारी अग्नि परीक्षा है.

चेन्नई ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वॉटसन ने कहा, "मुझे उम्मीद है कि आने वाले कुछ दिनों कोरोनावायरस का असर कम होगा, जिसके चलते मैं कम से कम एक साल और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल सकता हूं."

शेन वॉटसन
शेन वॉटसन
उन्होंने कहा, "सीएसके को केवल चेन्नई में प्यार नहीं मिलता. हम जहां कहीं जाते हैं हमें बहुत प्यार मिलता है और यही चीज मुझे इससे जोड़ती है. इसलिए मुझे उम्मीद है कि वायरस खत्म होगा और मुझे चेन्नई के साथ दोबारा से जुड़ने का मौका मिलेगा."

हाल ही में वॉटसन ने चेन्नई सुपर किंग्स के इंस्टाग्राम लाइव पर बातचीत के दौरान कहा, "आप 10 मैचों में रन नहीं बनाते हैं और फिर भी आप टीम में बने रहते हैं. पिछले सीजन में मुझपर विश्वास बनाए रखने के लिए शुक्रिया एमएस धोनी और स्टीफन फ्लेमिंग."

उन्होंने कहा, "अगर कोई दूसरी टीम होती आप कब के टीम से बाहर चले गए होते लेकिन धन्यवाद कि आप अभी भी टीम में हैं."

यह भी पढ़ें- बचपन में अश्विन को क्रिकेटर्स के बारे में थी ऐसी गलतफहमी, पढ़िए Tweet

वॉटसन ने 2018 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फाइनल में 57 गेंदों पर ही 117 रनों की तूफानी पारी खेली थी. इसमें उन्होंने 11 चौके और आठ छक्के लगाए थे और चेन्नई को चैंपियन बनाया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.