नई दिल्ली: दिग्गज स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर शेन वॉटसन ने चोटिल होने के बावजूद चेन्नई सुपर किंग्स के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के फाइनल में बल्लेबाजी की.
वॉटसन ने हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ हुए फाइनल में 59 गेंदों पर महत्वपूर्ण 80 रनों की पारी खेली. हालांकि, उनकी इस पारी के बावजूद चेन्नई की टीम एक रन से खिताब अपने नाम करने से चूक गई.
हरभजन ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर एक फोटो साझा की जिसमें वॉटसन ऑफ साइड में शॉट खेल रहे हैं और उनके घुटने मुड़े हुए हैं.
फोटो में ये भी देखा जा सकता है कि वॉटसन के बाएं पैर पर खून का एक बड़ा धब्बा है और हरभजन ने बताया कि सलामी बल्लेबाज इस चोट के बावजूद नहीं रुके.
हरभजन ने लिखा,"क्या आप लोग उनके घुटने पर खून देख सकते हैं. उन्हें मैच के बाद छह टांके लगे. वो डाइव लगाते हुए चोटिल हुए लेकिन बिना किसी को बताए बल्लेबाजी करते रहे."
उन्होंने लिखा,"ये हमारे वॉटसन हैं, उन्होंने हमें लगभग खिताब दिला ही दिया था."