ETV Bharat / sports

'विव रिचर्ड्स सर्वश्रेष्ठ हैं लेकिन कोहली भी आगे आ रहे हैं' -  विवियन रिचर्ड्स

शेन वॉर्न ने कहा,"विव से बेहतर कौन है ये कहना मुश्किल है लेकिन विराट इस चर्चा को आगे ले जा रहे हैं."

viv
viv
author img

By

Published : Apr 7, 2020, 7:51 PM IST

ब्रिस्बेन : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व लेग स्पिनर शेन वॉर्न ने कहा है कि उन्होंने जितने बल्लेबाजों को देखा है, उसमें से विवियन रिचर्ड्स सर्वश्रेष्ठ हैं लेकिन साथ ही उनकामानना है कि विराट कोहली इस चर्चा को आगे ले जा रहे हैं.

वॉर्न ने इंस्टाग्राम पर कहा, "मैंने जितने बल्लेबाजों को देखा है उसमें से विव सर्वश्रेष्ठ हैं. सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा दो सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं जिनके साथ मैं खेला हूं और अब सभी प्रारूपों में विराट सर्वश्रेष्ठ हैं. विव से बेहतर कौन है ये कहना मुश्किल है लेकिन विराट इस चर्चा को आगे ले जा रहे हैं."

विराट कोहली
विराट कोहली
वॉर्न ने इंस्टाग्राम पर अपने सवश्रेष्ठ ऑस्ट्रेलियाई वनडे टीम और विश्व वनडे एकादश चुनी. वॉर्न ने साथ ही कहा कि स्टीव स्मिथ पर दोबारा कप्तानी का बोझ नहीं डालना चाहिए. स्मिथ पर लगा कप्तानी प्रतिबंध हट गया है. वॉर्न ने कहा, "अगर टिम पेन रन बना सकते हैं तो उन्हें कप्तान बने रहा चाहिए. मैं चाहता हूं कि स्मिथ ज्यादा बल्लेबाजी करें, वो भी बिना किसी दबाव के."

शेन वॉर्न का मानना है कि वनडे क्रिकेट भी अपनी लोकप्रियता खोती जा रही है और इसे पुर्नजीवित करने के लिए 50 ओवरों के प्रारूप में भी चैंपियनशिप शुरू होनी चाहिए. वॉर्न ने इंस्टाग्राम लाइव के दौरान कहा, " मैं चाहता हूं कि टेस्ट चैंपियनशिप की तरह ही वनडे में भी यह शुरू हो. "

शेन वॉर्न
शेन वॉर्न
उन्होंने कहा, " तब वनडे का संदर्भ विश्व कप तक होता है और हो सकता है कि अंक या कुछ और जोकि मुझे नहीं पता. लेकिन बहुत सारे अर्थहीन वनडे है. "

यह भी पढ़ें- कोविड-19 : अब पुजारा ने भी किया दान, राशि का नहीं किया खुलासा




वॉर्न ने साथ वनडे में पांच मैचों की जगह तीन मैचों की सीरीज का समर्थन करते हुए कहा, " मुझे लगता है कि 50 ओवरों के मुकाबले में तीन मैच सही है. पांच मैच बहुत ज्यादा है." पूर्व लेग स्पिनर ने मार्क वॉ और जोंटी रोडस को इस खेल का सर्वश्रेष्ठ आलराउंडर चुना.

ब्रिस्बेन : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व लेग स्पिनर शेन वॉर्न ने कहा है कि उन्होंने जितने बल्लेबाजों को देखा है, उसमें से विवियन रिचर्ड्स सर्वश्रेष्ठ हैं लेकिन साथ ही उनकामानना है कि विराट कोहली इस चर्चा को आगे ले जा रहे हैं.

वॉर्न ने इंस्टाग्राम पर कहा, "मैंने जितने बल्लेबाजों को देखा है उसमें से विव सर्वश्रेष्ठ हैं. सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा दो सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं जिनके साथ मैं खेला हूं और अब सभी प्रारूपों में विराट सर्वश्रेष्ठ हैं. विव से बेहतर कौन है ये कहना मुश्किल है लेकिन विराट इस चर्चा को आगे ले जा रहे हैं."

विराट कोहली
विराट कोहली
वॉर्न ने इंस्टाग्राम पर अपने सवश्रेष्ठ ऑस्ट्रेलियाई वनडे टीम और विश्व वनडे एकादश चुनी. वॉर्न ने साथ ही कहा कि स्टीव स्मिथ पर दोबारा कप्तानी का बोझ नहीं डालना चाहिए. स्मिथ पर लगा कप्तानी प्रतिबंध हट गया है. वॉर्न ने कहा, "अगर टिम पेन रन बना सकते हैं तो उन्हें कप्तान बने रहा चाहिए. मैं चाहता हूं कि स्मिथ ज्यादा बल्लेबाजी करें, वो भी बिना किसी दबाव के."

शेन वॉर्न का मानना है कि वनडे क्रिकेट भी अपनी लोकप्रियता खोती जा रही है और इसे पुर्नजीवित करने के लिए 50 ओवरों के प्रारूप में भी चैंपियनशिप शुरू होनी चाहिए. वॉर्न ने इंस्टाग्राम लाइव के दौरान कहा, " मैं चाहता हूं कि टेस्ट चैंपियनशिप की तरह ही वनडे में भी यह शुरू हो. "

शेन वॉर्न
शेन वॉर्न
उन्होंने कहा, " तब वनडे का संदर्भ विश्व कप तक होता है और हो सकता है कि अंक या कुछ और जोकि मुझे नहीं पता. लेकिन बहुत सारे अर्थहीन वनडे है. "

यह भी पढ़ें- कोविड-19 : अब पुजारा ने भी किया दान, राशि का नहीं किया खुलासा




वॉर्न ने साथ वनडे में पांच मैचों की जगह तीन मैचों की सीरीज का समर्थन करते हुए कहा, " मुझे लगता है कि 50 ओवरों के मुकाबले में तीन मैच सही है. पांच मैच बहुत ज्यादा है." पूर्व लेग स्पिनर ने मार्क वॉ और जोंटी रोडस को इस खेल का सर्वश्रेष्ठ आलराउंडर चुना.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.