हैदराबाद : मोहम्मद शमी ने विश्वकप 2019 के 3 मैचों में 13 विकेट लिए हैं. इस विश्वकप में अफगानिस्तान के खिलाफ खेलते हुए उन्होंने हैट्रिक भी ली थी.
वो सिक्कों पर बॉल डालते थे
उनके कोच ने ये भी कहा कि, " पिछले कुछ सालों में शमी के साथ जो भी हुआ था वो सब कुछ भुलना चाहता था और बहुत जल्दी भूल भी गया". मोहम्मद शमी के कोच ने हमें ये भी बताया कि बीच के हिस्से को भुलने के लिए वो ग्राउंड पर आकर वो सिक्कों पर बॉल डालते थे, बच्चों के साथ टाइम बिताने लगे थे.
इस 'HAAR' का जवाब दे धोनी, आखिरी के 8 ओवरों में सिर्फ 4 बाउंड्री
विश्वकप में शमी ने अफगानिस्तान के खिलाफ 40 रन देकर 4 विकेट लिए थे. फिर वेस्ट इंडीज के खिलाफ16 रन देकर 4 विकेट लिए और इंग्लैंड के खिलाफ 69 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे. ऐसा कर वे विश्व कप के लगातार तीन मैचों में कम से कम 4 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं.