ETV Bharat / sports

बारिश से मैच रद्द होना, टूर्नामेंट के लिए शर्म की बात : नाइट - विश्व कप 2020

इंग्लैंड टीम की कप्तान हीथर नाइट का मानना है कि महिला टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में अगर बारिश होती है और इससे मैच रद्द हो जाता है तो ये टूर्नामेंट के लिए शर्म की बात होगी. विश्व कप का सेमीफाइनल सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर गुरुवार को भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाना है.

Heather Knight, ICC Womens T20 World Cup 2020
Heather Knight
author img

By

Published : Mar 4, 2020, 8:30 PM IST

सिडनी : दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच आईसीसी महिला टी-20 विश्वकप में ग्रुप बी का मुकाबला मंगलवार (3 मार्च) को बारिश के कारण रद्द हो गया. सेमीफाइनल के दिन हालांकि भारी बारिश होने की संभावना है. सेमीफाइनल में रिजर्व डे का प्रावधान नहीं है इसलिए बारिश का होना मैच के लिहाज से अच्छा नहीं होगा.

बारिश बिगाड़ सकती है खेल

Heather Knight, ICC Womens T20 World Cup 2020
महिला टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल का कार्यक्रम

इसी दिन ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच भी सेमीफाइनल खेला जाना है. अगर बारिश के कारण सेमीफाइनल रद्द होते हैं तो भारत और दक्षिण अफ्रीका फाइनल में पहुंचेगी क्योंकि दोनों अपने-अपने ग्रुप पर शीर्ष पर थीं.

एक वेबसाइट ने नाइट के हवाले से लिखा, "अगर दोनों सेमीफाइनल नहीं हो पाते हैं तो ये टूर्नामेंट के लिए बुरी खबर होगी. इस तरह की स्थिति में रिजर्व डे काफी उपयोगी होते और ये टूर्नामेंट के लिए शर्म की बात है."

रिजर्व डे रखने की अपील हुई खारिज

उन्होंने कहा, "हमने सुबह ही देखा, नियम पुरुष टी-20 विश्व कप के लिए भी यही हैं. अगर ऐसा होता है तो ये काफी शर्म की बात होगी और मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि इसे बदलने का दबाव भी होगा."

  • The #T20WorldCup semi-final draw:

    3pm local time: 🇮🇳 v 🏴󠁧󠁢󠁥󠁮󠁧󠁿
    7pm local time: 🇿🇦 v 🇦🇺

    Who are you backing to make it to the final? pic.twitter.com/ar3vcAI7Re

    — T20 World Cup (@T20WorldCup) March 3, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पूनम यादव को लेकर हीथर नाइट हैं चिंतित, कहा- उनसे निपटना होगा सबसे अहम

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने अंतिम पलों में सेमीफाइनल के लिए रिजर्व डे रखने की बात अपील की थी जिसे खारिज कर दिया गया है.

सिडनी : दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच आईसीसी महिला टी-20 विश्वकप में ग्रुप बी का मुकाबला मंगलवार (3 मार्च) को बारिश के कारण रद्द हो गया. सेमीफाइनल के दिन हालांकि भारी बारिश होने की संभावना है. सेमीफाइनल में रिजर्व डे का प्रावधान नहीं है इसलिए बारिश का होना मैच के लिहाज से अच्छा नहीं होगा.

बारिश बिगाड़ सकती है खेल

Heather Knight, ICC Womens T20 World Cup 2020
महिला टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल का कार्यक्रम

इसी दिन ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच भी सेमीफाइनल खेला जाना है. अगर बारिश के कारण सेमीफाइनल रद्द होते हैं तो भारत और दक्षिण अफ्रीका फाइनल में पहुंचेगी क्योंकि दोनों अपने-अपने ग्रुप पर शीर्ष पर थीं.

एक वेबसाइट ने नाइट के हवाले से लिखा, "अगर दोनों सेमीफाइनल नहीं हो पाते हैं तो ये टूर्नामेंट के लिए बुरी खबर होगी. इस तरह की स्थिति में रिजर्व डे काफी उपयोगी होते और ये टूर्नामेंट के लिए शर्म की बात है."

रिजर्व डे रखने की अपील हुई खारिज

उन्होंने कहा, "हमने सुबह ही देखा, नियम पुरुष टी-20 विश्व कप के लिए भी यही हैं. अगर ऐसा होता है तो ये काफी शर्म की बात होगी और मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि इसे बदलने का दबाव भी होगा."

  • The #T20WorldCup semi-final draw:

    3pm local time: 🇮🇳 v 🏴󠁧󠁢󠁥󠁮󠁧󠁿
    7pm local time: 🇿🇦 v 🇦🇺

    Who are you backing to make it to the final? pic.twitter.com/ar3vcAI7Re

    — T20 World Cup (@T20WorldCup) March 3, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पूनम यादव को लेकर हीथर नाइट हैं चिंतित, कहा- उनसे निपटना होगा सबसे अहम

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने अंतिम पलों में सेमीफाइनल के लिए रिजर्व डे रखने की बात अपील की थी जिसे खारिज कर दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.