ETV Bharat / sports

साउथ अफ्रीका के लिए 100 T20I विकेट लेने वाली शबनीम इस्माइल पहली महिला गेंदबाज बनीं - Shabnim Ismail news

महिला क्रिकेट के टी-20 अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट में शबनीम इस्माइल चौथी गेंदबाज बनीं जिन्होंने अपने 100 विकेट पूरे किए. वहीं, वो ऐसा करने वाली साउथ अफ्रीका की पहली महिला गेंदबाज हैं.

Shabnim Ismail
Shabnim Ismail
author img

By

Published : Jan 30, 2021, 3:02 PM IST

डरबन : साउथ अफ्रीका की तेज गेंदबाज शबनीम इस्माइल ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान एक कीर्तिमान हासिल किया है. उन्होंने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर के 100 विकेट पूरे कर लिए हैं, ऐसा करने वाली वो चौथी महिला क्रिकेटर बनी हैं. वहीं, वो ऐसा करने वाली साउथ अफ्रीका की पहली महिला गेंदबाज हैं.

शुक्रवार को डरबन के किंग्समीड स्टेडियम में खेले गए टी-20 मैच में प्रोटीज ने आठ विकेट से जीत हासिल की थी. आपको बता दें कि 54 गेंदों का सामना कर तजमिन ब्रिट्ज ने 52 रनों की नाबाद पारी खेली थी जिसमें उन्होंने तीन चौके जड़े थे. साउथ अफ्रीका ने आसानी से 125 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लिया था.

शबनीम से पहले तीन खिलाड़ियों ने 100 टी-20 अंतरराष्ट्रीय विकेट लिए थे. वेस्ट इंडीज की अनीसा मोहम्मद (120), ऑस्ट्रेलिया की एलिस पेरी (114) और इंग्लैंड की आन्या श्रबसोल (102) ने ही विकेटों का शतक जमाया है. पाकिस्तान की निदा दार भी अपने 100 टी20 अंतरराष्ट्रीय विकेट पूरे करने से दो विकेट दूर हैं.

यह भी पढ़ें- सैयद मुश्ताक अली टी20 फाइनल : तमिलनाडु का पलड़ा बड़ौदा पर भारी

पाकिस्तान ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था. इस्माइल ने अपने चार ओवर के स्पेल में 20 रन दिए और दो विकेट झटके और पाकिस्तान को बड़ा स्कोर करने से रोका.

डरबन : साउथ अफ्रीका की तेज गेंदबाज शबनीम इस्माइल ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान एक कीर्तिमान हासिल किया है. उन्होंने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर के 100 विकेट पूरे कर लिए हैं, ऐसा करने वाली वो चौथी महिला क्रिकेटर बनी हैं. वहीं, वो ऐसा करने वाली साउथ अफ्रीका की पहली महिला गेंदबाज हैं.

शुक्रवार को डरबन के किंग्समीड स्टेडियम में खेले गए टी-20 मैच में प्रोटीज ने आठ विकेट से जीत हासिल की थी. आपको बता दें कि 54 गेंदों का सामना कर तजमिन ब्रिट्ज ने 52 रनों की नाबाद पारी खेली थी जिसमें उन्होंने तीन चौके जड़े थे. साउथ अफ्रीका ने आसानी से 125 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लिया था.

शबनीम से पहले तीन खिलाड़ियों ने 100 टी-20 अंतरराष्ट्रीय विकेट लिए थे. वेस्ट इंडीज की अनीसा मोहम्मद (120), ऑस्ट्रेलिया की एलिस पेरी (114) और इंग्लैंड की आन्या श्रबसोल (102) ने ही विकेटों का शतक जमाया है. पाकिस्तान की निदा दार भी अपने 100 टी20 अंतरराष्ट्रीय विकेट पूरे करने से दो विकेट दूर हैं.

यह भी पढ़ें- सैयद मुश्ताक अली टी20 फाइनल : तमिलनाडु का पलड़ा बड़ौदा पर भारी

पाकिस्तान ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था. इस्माइल ने अपने चार ओवर के स्पेल में 20 रन दिए और दो विकेट झटके और पाकिस्तान को बड़ा स्कोर करने से रोका.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.