हैदराबाद: वर्ल्ड कप में खिताब जीतने में नाकाम रहने के बाद बीसीसीआई ने पुरुष क्रिकेट टीम के हेड कोच सहित पूरा सपोर्ट स्टाफ बदलने का फैसला किया है. बोर्ड ने इन पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं, लेकिन मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय टीम के कई खिलाड़ी रवि शास्त्री को ही टीम का कोच बने रहना देना चाहते है.
रिपोर्ट के मुताबिक टीम के कई सीनियर खिलाड़ी शास्त्री को दोबारा से कोच बनाने के हक में है. अगर ऐसा ही है तो रवि शास्त्री को कोच के पद के लिए दोबारा से आवेदन करने की जरूरत नहीं है.
भारत के तीन अगस्त से तीन सितंबर तक होने वाले वेस्टइंडीज दौरे को देखते हुए शास्त्री, बोलिंग कोच भरत अरुण, बैटिंग कोच संजय बांगड़ और फील्डिंग कोच आर श्रीधर के अनुबंध को 45 दिन के लिए बढ़ाया गया था वेस्टइंडीज दौरे के बाद भारत के घरेलू सत्र की शुरुआत सा. अफ्रीका के खिलाफ 15 सितंबर से होगी.