मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल कोहनी में चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका दौरे से बाहर हो गए हैं. वहीं एक अब उनकी जगह डार्सी शॉर्ट टी-20 और वनडे टीम दोनों में मैक्सवेल का स्थान लेंगे.
31 साल के मैक्सवेल की गुरुवार को मेलबर्न में सर्जरी होगी. मेलबर्न स्टार्स के कप्तान को बीबीएल सीजन के आखिर में चोट लगी थी.
![Glenn maxwell](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6048120_thewgf.jpg)
ऑपरेशन और उसके बाद वापसी करने में लगने वाले समय के कारण मैक्सवेल छह से आठ महीनों के लिए मैदान से बाहर हो गए हैं. उनके हालांकि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में वापसी करने की उम्मीद है. आईपीएल के अगामी सीजन की शुरुआत 29 मार्च से हो रही है.
![Glenn maxwell](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6048120_thftyvgfhj.jpg)
मैक्सवेल ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका दौरे से नाम वापस लेना उनके लिए मुश्किल फैसला था.
मैक्सवेल ने एक बयान में कहा, "मेरी कोहनी की इस समय जो स्थिति है उसे देखने के बाद मैं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अच्छा करने को लेकर आश्वस्त नहीं था. इसलिए मैंने सर्जरी कराने का फैसला किया है."
![Glenn maxwell](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6048120_thyui.jpg)
ऑस्ट्रेलिया को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. दौरे की शुरुआत 21 फरवरी से जोहान्सबर्ग में हो रही है.
मैक्सवेल के फैसले के बाद डार्सी शॉर्ट को उनकी जगह टीम में शामिल किया गया है. वहीं शॉर्ट अब टी-20 और वनडे सीरीज के लिए मैक्सवेल की जगह लेंगे.
![darchy short](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6048120_th.jpg)
बीबीएल में हॉबर्ट हरिकेन्स के साथ खेलने वाले शॉर्ट ने पिछले दो मैचों में 27 और 72 रन बनाए थे वहीं वो विकेट लेने में नाकाम रहे ते इसके अलावा उन्होंने पर्थ स्कॉचर्स के खिलाफ एक शतक भी जमाया था कुल मिलाकर उनका बीबीएल काफी अच्चा बीता जिसके बाद उनको अंतरराष्ट्रीय टीम से बुलावा आना लाजमी था.
![darchy short](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6048120_thftygj.jpg)
हालांकि इस वक्त मैक्सवेल के रिपलेस्मेंट के लिए कोई और अच्छा खिलाड़ी नहीं हो सकता था.
![Glenn maxwell](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6048120_thvhj.jpg)
बता दें कि दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज और 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है.