धर्मशाला : मुंबई और हिमाचल प्रदेश के बीच खेले जा रहे मैच के पहले दिन सोमवार का खेल खत्म होने तक मुंबई ने पांच विकेट के नुकसान पर 372 रन बना लिए हैं. सरफराज 226 रन बनाकर नाबाद हैं. उनकी पारी में खास बात ये रही कि वो शांत नहीं रहे और तेजी से रन बनाए. अभी तक वो 213 गेंदों का सामना कर 32 चौके और चार छक्के लगा चुके हैं.
![sarfaraz khan, ranji trophy](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5864250_sarfaraz-khan-1.jpg)
उत्तर प्रदेश के खिलाफ लगाया था तिहरा शतक
इससे पहले सरफराज खान ने उत्तर प्रदेश के खिलाफ एक मैच में 389 गेंद खेलते हुए अपना तिहरा शतक पूरा किया था. इस पारी में उन्होंने 30 चौके और 8 छक्के लगाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 76.98 रहा. मुंबई की ओर से से फर्स्ट क्लास क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने वाले सरफराज खान आठवें बल्लेबाज बन गए. साल 2009 में रोहित शर्मा ने तिहरा शतक लगाया था. जिसके बाद 2020 में सरफराज ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में तिहरा शतक लगाया.
सरफराज और कप्तान तारे के बीच हुई महत्वपूर्ण साझेदारी
![sarfaraz khan, ranji trophy](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5864250_ranji-match.jpg)
सरफराज की पारी तब आई जब टीम ने 71 रनों पर ही मुंबई ने अपने चार विकेट खो दिए थे. जय बिष्ट (12), भूपेन लालवानी (1), हार्दिक तामोरे (2) और सिद्धेश लाड (20) के विकेट खो दिए थे. यहां से सरफराज ने कप्तान आदित्य तारे की मदद से टीम को संकट से बाहर निकाला. दोनों ने 143 रनों की साझेदारी की. 100 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से 62 रन बनाने वाले कप्तान 214 के कुल स्कोर पर आउट हो गए.
फिटनेस को लेकर सरफराज खान ने किया खुलासा, बोले- मेरे टीममेट्स मुझे पहले 'पांडा' कह कर बुलाते थे
इसके बाद शुभम रंजन सरफराज का साथ दिया और एक छोर पर खड़े रहे. वो रंजन 44 रन बनाकर खेल रहे हैं. रंजन ने अभी तक 75 गेंदें खेलीं हैं, जिनमें से सात पर चौके मारे हैं. इन दोनों के बीच अभी तक 158 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
मेजबान टीम के लिए वैभव अरोड़ा और ऋषि धवन ने दो-दो विकेट लिए हैं. कंवर अभिनय के हिस्से एक सफलता आई है.