ETV Bharat / sports

शाहिद अफरीदी के बाद इस खिलाड़ी ने भी किया भारत-पाक द्विपक्षीय सीरीज का समर्थन

author img

By

Published : Apr 28, 2020, 10:32 PM IST

पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज स्पिनर सकलेन मुश्ताक भी भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज के पक्ष में हैं. उनका कहना है कि दोनों देश अगर यह सीरीज खेलते हैं तो यह दोनों के लिए विन-विन वाली स्थिति है.

INDIA vs PAKISTAN
INDIA vs PAKISTAN

नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच कोई द्विपक्षीय सीरीज कब होगी इसका भले अभी तक किसी को कुछ पता नहीं है लेकिन पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ियों ने इसके लिए माहौल बनाना तैयार कर दिया है.

अब पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज स्पिनर सकलेन मुश्ताक भी चाहते हैं कि दोनों देशों को अपनी क्रिकेट प्रतिद्वंद्विता जारी रखनी चाहिए. मुश्ताक के मुताबिक, दोनों देशों के बीच में खेली जाने वाली सीरीज एशेज से भी बहुत बड़ी सीरीज है.

INDIA vs PAKISTAN, Saqlin Mustaq, Shoaib Akhtar
सकलेन मुश्ताक

सकलेन मुश्ताक ने कहा कि दोनों देश अगर यह सीरीज खेलते हैं तो यह दोनों के लिए विन-विन वाली स्थिति है. इसमें खेल और वित्तीय लिहाज से भी दोनों बोर्ड को लाभ होगा और इसके दोनों देशों के आपसी संबंध भी सुधारने में मदद मिल सकती है.

इन दिनों सबसे पहले पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने यह प्रस्ताव रखा था कि भारत-पाकिस्तान को कोविड- 19 के खिलाफ फंड इकट्ठा करने के मकसद से एक वनडे सीरीज खेलनी चाहिए. भारत में इसे कहीं से भी कोई समर्थन नहीं मिला था और पूर्व कप्तान कपिल देव, सुनील गावसकर और मदद लाल ने इसे बकवास करार दिया.

INDIA vs PAKISTAN, Saqlin Mustaq, Shoaib Akhtar
शोएब अख्तर

लेकिन पाकिस्तान ने अख्तर की इस मांग को लगातार समर्थन मिला है. सबसे पहले शाहिद अफरीदी ने इस मांग को सही करार दिया था और अब इस पूर्व स्पिनर ने भी इसका समर्थन किया है.

इस 43 वर्षीय पूर्व ऑफ स्पिनर ने मीडिया से कहा, "आप खिलाड़ियों को क्या कहते हैं? आप उन्हें हीरो कहते हैं और उनका काम क्या है? उनका काम अच्छा खेल दिखाना है. हारना या जीतना खेल का हिस्सा है. क्रिकेट कोई युद्ध नहीं है. इसलिए मैं चाहता हूं कि दोनों देशों के बीच क्रिकेट खेला जाना चाहिए."

INDIA vs PAKISTAN, Saqlin Mustaq, Shoaib Akhtar
भारत बनाम पाकिस्तान

अपने करियर में 44 टेस्ट और 169 वनडे मैच खेलने वाले इस दिग्गज गेंदबाज ने कहा, "इसे इस नजरिए से नहीं देखना चाहिए कि पाकिस्तान भारत से नहीं खेल रहा है तो उसे नुकसान हो रहा है. इसकी बड़ी तस्वीर देखी जानी चाहिए. दोनों देशों को खेल को प्रमोट करना चाहिए. और अगर हम दोनों खेलते हैं तो यह विन-विन (जीत और जीत) की स्थिति होगी. संभवत: दोनों के संबंधों में भी सुधार आए."

496 इंटरनैशनल विकेट लेने वाले इस गेंदबाज ने कहा, "यह दोनों देशों को करीब ला सकता है. मैं आईसीसी से प्रार्थना करता हूं कि वह इस मामले में दखल दे. वित्तीय रूप से यह बीसीसीआई और पीसीबी के लिए विन-विन स्थिति है. यह सीरीज एशेज से भी बहुत बड़ी सीरीज है."

नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच कोई द्विपक्षीय सीरीज कब होगी इसका भले अभी तक किसी को कुछ पता नहीं है लेकिन पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ियों ने इसके लिए माहौल बनाना तैयार कर दिया है.

अब पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज स्पिनर सकलेन मुश्ताक भी चाहते हैं कि दोनों देशों को अपनी क्रिकेट प्रतिद्वंद्विता जारी रखनी चाहिए. मुश्ताक के मुताबिक, दोनों देशों के बीच में खेली जाने वाली सीरीज एशेज से भी बहुत बड़ी सीरीज है.

INDIA vs PAKISTAN, Saqlin Mustaq, Shoaib Akhtar
सकलेन मुश्ताक

सकलेन मुश्ताक ने कहा कि दोनों देश अगर यह सीरीज खेलते हैं तो यह दोनों के लिए विन-विन वाली स्थिति है. इसमें खेल और वित्तीय लिहाज से भी दोनों बोर्ड को लाभ होगा और इसके दोनों देशों के आपसी संबंध भी सुधारने में मदद मिल सकती है.

इन दिनों सबसे पहले पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने यह प्रस्ताव रखा था कि भारत-पाकिस्तान को कोविड- 19 के खिलाफ फंड इकट्ठा करने के मकसद से एक वनडे सीरीज खेलनी चाहिए. भारत में इसे कहीं से भी कोई समर्थन नहीं मिला था और पूर्व कप्तान कपिल देव, सुनील गावसकर और मदद लाल ने इसे बकवास करार दिया.

INDIA vs PAKISTAN, Saqlin Mustaq, Shoaib Akhtar
शोएब अख्तर

लेकिन पाकिस्तान ने अख्तर की इस मांग को लगातार समर्थन मिला है. सबसे पहले शाहिद अफरीदी ने इस मांग को सही करार दिया था और अब इस पूर्व स्पिनर ने भी इसका समर्थन किया है.

इस 43 वर्षीय पूर्व ऑफ स्पिनर ने मीडिया से कहा, "आप खिलाड़ियों को क्या कहते हैं? आप उन्हें हीरो कहते हैं और उनका काम क्या है? उनका काम अच्छा खेल दिखाना है. हारना या जीतना खेल का हिस्सा है. क्रिकेट कोई युद्ध नहीं है. इसलिए मैं चाहता हूं कि दोनों देशों के बीच क्रिकेट खेला जाना चाहिए."

INDIA vs PAKISTAN, Saqlin Mustaq, Shoaib Akhtar
भारत बनाम पाकिस्तान

अपने करियर में 44 टेस्ट और 169 वनडे मैच खेलने वाले इस दिग्गज गेंदबाज ने कहा, "इसे इस नजरिए से नहीं देखना चाहिए कि पाकिस्तान भारत से नहीं खेल रहा है तो उसे नुकसान हो रहा है. इसकी बड़ी तस्वीर देखी जानी चाहिए. दोनों देशों को खेल को प्रमोट करना चाहिए. और अगर हम दोनों खेलते हैं तो यह विन-विन (जीत और जीत) की स्थिति होगी. संभवत: दोनों के संबंधों में भी सुधार आए."

496 इंटरनैशनल विकेट लेने वाले इस गेंदबाज ने कहा, "यह दोनों देशों को करीब ला सकता है. मैं आईसीसी से प्रार्थना करता हूं कि वह इस मामले में दखल दे. वित्तीय रूप से यह बीसीसीआई और पीसीबी के लिए विन-विन स्थिति है. यह सीरीज एशेज से भी बहुत बड़ी सीरीज है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.