हैदराबाद: क्रिकेट के गलियारों में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) ने एक बार फिर से दस्तक दे दी है. आगामी सत्र से ठीक पहले राजस्थान रॉयल्स ने अपने स्टार खिलाड़ी संजू सैमसन को टीम का नया कप्तान नियुक्त कर दिया है.
फ्रैंचाइजी ने स्टीव स्मिथ के स्थान पर सैमसन को टीम का नया कप्तान बनाया. बताते दे कि, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ को राजस्थान रॉयल्स ने मिनी ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया है.
आईपीएल-13 के दौरान राजस्थान को बेहद ही खराब प्रदर्शन देखने को मिला था और टीम अंक तालिका में भी सबसे नीचे आठवें पायदान पर रही थी. आगामी सत्र में संजू सैमसन की अगुआई में टीम जरूर अच्छा खेल दिखाना चाहेगी.
26 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने अभी तक आईपीएल में कुल 107 मैच खेले हैं और 133.75 के शानदार स्ट्राइक रेट के साथ 2584 रन बनाए हैं. आईपीएल में उनके नाम पर दो शतक और 13 अर्धशतक भी दर्ज है.
-
Retained & revealed. ✅
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) January 20, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
From 2020 to 2021, these Royals are going nowhere. 😍#HallaBol | #RoyalsFamily | #IPL2021 | #IPLRetention pic.twitter.com/fdGwsMAY4D
">Retained & revealed. ✅
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) January 20, 2021
From 2020 to 2021, these Royals are going nowhere. 😍#HallaBol | #RoyalsFamily | #IPL2021 | #IPLRetention pic.twitter.com/fdGwsMAY4DRetained & revealed. ✅
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) January 20, 2021
From 2020 to 2021, these Royals are going nowhere. 😍#HallaBol | #RoyalsFamily | #IPL2021 | #IPLRetention pic.twitter.com/fdGwsMAY4D
टीम ने साथ ही अपने द्व्रारा रिटेन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट भी जारी कर दी.
मुंबई इंडियंस ने मलिंगा सहित 7 खिलाड़ियों को रिलीज किया, यहां देखे पूरी लिस्ट
रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट- स्टीव स्मिथ, अंकित राजपूत, ओशेन थॉमस, शशांक सिंह, आकाश सिंह, वरुण आरोन, टॉम कुरेन, अनिरुद्ध जोशी.
रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट- संजू सैमसन, बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर, जोस बटलर, यशसवी जायसवाल, डेविड मिलर, रियान पराग, श्रेयस गोपाल, राहुल तेवतिया, महिपाल लोमरोर, कार्तिक त्यागी, एंड्रयू टाई, जयदेव उनादकट, मयंक मारकंडे, अनुज रावत, मनन वोहरा और रॉबिन उथप्पा.