गोवा : भारतीय क्रिकेट टीम स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने स्पोर्ट्स एंकर संजना गणेशन से शादी कर ली है. बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज को बीच में ही छोड़ दिया था और वे अवकाश लेकर घर लौट गए थे. बीसीसीआई के एक अधिकारी ने ही खबर दी थी कि वे शादी करने के लिए घर गए हैं और ये खबर सही भी निकली.
बताया जा रहा है कि बुमराह और संजना की शादी 14 और 15 मार्च को गोवा में हुई थी. इसकी तस्वीरें खुद संजना और बुमराह ने सोशल मीडिया के जरिए साझा की थीं.
-
The WC motif cause they met during the WC🥺 pic.twitter.com/WcuH9vuvxn
— Bubble (@duvidhaa) March 16, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">The WC motif cause they met during the WC🥺 pic.twitter.com/WcuH9vuvxn
— Bubble (@duvidhaa) March 16, 2021The WC motif cause they met during the WC🥺 pic.twitter.com/WcuH9vuvxn
— Bubble (@duvidhaa) March 16, 2021
उन्होंने तस्वीर शेयर कर कैप्शन लिखा था- प्यार, अगर यह आपको योग्य लगता है, तो आपके पाठ्यक्रम को निर्देशित करता है. यार से प्रेरित होकर, हमने एक साथ एक नई यात्रा शुरू की है. आज हमारे जीवन के सबसे खुशी के दिनों में से एक है और हम अपनी शादी की खबर और अपनी खुशी आपके साथ साझा करने में सक्षम होने के लिए धन्य महसूस करते हैं.
गौरतलब है कि संजना ही मेहंदी की रस्म की एक फोटो काफी वायरल हो रही हैं जिसमें उनके हाथों पर मेहंदी से वर्ल्ड कप का डिजाइन बना हुआ था.
यह भी पढ़ें- बुमराह से पहले इन 5 स्टार क्रिकेटर्स ने की थी स्पोर्ट्स एंकर से शादी
बुमराह और संजना दोनों ही कभी एक साथ पब्लिकली नहीं नजर आए थे. उनकी प्रेमकहानी कैसे शुरू हुई और किस तरह बात शादी तक पहुंची, ये अभी कोई नहीं जानता. गौरतलब है कि बुमराह सोमवार को टीवी एंकर संजना गणेशन के साथ शादी के बंधन में बंधे. उन्हें कई क्रिकेटरों ने बधाई दी थी. लेकिन राजस्थान ने बुमराह को मजेदार अंदाज में बधाई देते हुए हनीमून पर मालदीव जाने की सलाह दे डाली.