हैदराबाद : दुनियाभर में कोरोनावायरस के फैसले के कारण लॉकडाउन जारी है, इस लॉकडाउन के कारण सभी खेल ठप पड़ गए हैं जिस कारण खिलाड़ियों को घर पर रहने के लिए मजबूर होना पड़ा है. ऐसे में हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के अनुभवी खिलाड़ी शोएब मलिक और उनकी भारतीय टेनिस स्टार पत्नी सानिया मिर्जा इंस्टाग्राम पर लाइव आए थे.
-
Shoaib to Sania: Say that I love you in Punjabi...😂😂😂 pic.twitter.com/RocauCZI7Y
— Taimoor Zaman (@taimoor_ze) July 4, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Shoaib to Sania: Say that I love you in Punjabi...😂😂😂 pic.twitter.com/RocauCZI7Y
— Taimoor Zaman (@taimoor_ze) July 4, 2020Shoaib to Sania: Say that I love you in Punjabi...😂😂😂 pic.twitter.com/RocauCZI7Y
— Taimoor Zaman (@taimoor_ze) July 4, 2020
इस लाइव चैट को फैंस ने काफी एंजॉय किया. दोनों ने कई मजेदार बातें कीं. उन्होंनों लोगों के साथ कई मजेदार किस्से भी शेयर किए. लेकिन एक ऐसी बात दोनों के बीच हुए जो काफी वायरल भी हो रही है वो ये है कि शोएब मलिक ने सानिया से पंजाबी में आई लव यू कहने को कहा.
एक घंटे के इस चैट में सानिया ने कहा है कि शोएब ने उनके प्रोफेशनल करियर में बहुत साथ दिया है. सानिया ने शोएब से तब शादी की थी जब वे कलाई की चोट से उभर रही थीं और वापसी की भी कोई उम्मीद नहीं बची थी. उस लाइव चैट में शोएब ने सानिया से पंजाबी में आई लव यू बोलने को कहा.
इसके जवाब में सानिया कई बार ट्राई करती हैं लेकिन वे पंजाबी में आई लव यू नहीं बोल पातीं. उनको ऐसा करता देख फैंस अपनी हंसी नहीं रोक पाते. इतना कि शोएब भी उनकी टांग खिंचाई कर देते हैं. आखिरी में मलिक बता देते हैं कि पंजाबी में आई लव यू को 'मेनू त्वाडे नाल मोहब्बत है' कहते हैं.
यह भी पढ़ें- ब्रॉड का पहले टेस्ट में खेलना तय नहीं, आठ साल बाद घरेलू टेस्ट मैच से हो सकते हैं बाहर
साथ ही मलिक ने कहा कि सानिया उनकी पहली ऐसी गेस्ट हैं जो सजा पूरी करने में भी पीछे रह गईं. उन्होंने कहा, "मेरा पहला गेस्ट है जिसको मैंने पनिशमेंट दी और वो उसमें भी हार गया."