कोलंबो: श्रीलंका के महान बल्लेबाज कुमार संगाकारा ने कहा है कि उन्होंने फिलहाल खुद को अलग कर लिया है.
कोविड- 19 के चलते श्रीलंका सरकार ने भी निर्देश दिए हैं कि यूरोप से लौटने वाले नागरिक खुद को अलग कर लें सरकार और विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के इस हेल्थ प्रोटोकॉल के तहत संगाकारा ने खुद को सेल्फ क्वॉरेंटाइन किया है.
संगाकारा ने एक अखबार से कहा, "मुझमें कोई लक्षण नहीं पाए गए हैं लेकिन मैं सरकार के निर्देशों का पालन कर रहा हूं.
उन्होंने कहा, 'मैं एक सप्ताह पहले लंदन से आया और मैने देखा कि एक से 15 मार्च के भीतर विदेश से आने वालों के लिए पुलिस के पास रजिस्ट्रेशन कराना और खुद को अलग करना जरूरी है. मैंने पुलिस के पास रजिस्ट्रेशन करा लिया है.'
संगाकारा और पूर्वकप्तान महेला जयवर्धने सोशल मीडिया पर लोगों को घबराहट से बचने और सामाजिक दूरी बनाए रखने का आग्रह कर रहे हैं
श्रीलंका में कोविड- 19 के 80 मामले पॉजिटिव मिले हैं. इस बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज जैसन गिलेस्पी भी इंग्लैंड से लौटने के बाद 2 सप्ताह के लिए सेल्फ क्वॉरेंटाइन में हैं.