ETV Bharat / sports

BBL-10 में होबार्ट हरिकेन्स के लिए खेलेंगे लामिछाने - Adam Griffith

खुशी जाहिर करते हुए स्पिनर संदीप लामिछाने ने कहा होबार्ट हरिकेन्स के साथ जुड़कर वो सम्मानित महसूस कर रहे हैं.

लामिछाने
लामिछाने
author img

By

Published : Nov 19, 2020, 4:14 PM IST

होबार्ट: नेपाल के लेग स्पिनर संदीप लामिछाने बिग बैश लीग (बीबीएल) के आगामी सीजन में होबार्ट हरिकेन्स के लिए खेलते नजर आएंगे. 20 साल के इस खिलाड़ी ने बीबीएल-8 में मेलबर्न स्टार्स की जर्सी पहनी थी. अपने शुरुआती दो सीजनों में लामिछाने ने 20 मैचों में 19.80 की औसत से 26 विकेट लिए हैं.

लामिछाने ने कहा, "बीबीएल-10 के लिए मैं होबार्ट हरिकेन्स के साथ जुड़कर सम्मानित महसूस कर रहा हूं. मुझे ऑस्ट्रेलिया में हमेशा समर्थन और प्यार मिला है. बीबीएल में जो उच्च स्तर की प्रतिस्पर्धा है वो शानदार है."

हरिकेन्स के कोच एडम ग्रिफिथ ने कहा कि लामिछाने में उनकी टीम के लिए एक्स फैक्टर बनने की काबिलियत है.

मेलबर्न स्टार्स ने अफगानिस्तान के स्पिनर जहीर खान के साथ किया करार

उन्होंने कहा, "हमने देखा है कि संदीप लामिछाने अपनी मिस्ट्री स्पिन से कैसे मैच को बदल देते हैं. वो मैच में कभी भी गेंदबाजी कर सकते हैं. वो विकेट लेने वाल गेंदबाज हैं जो हमारे गेंदबाजी ग्रुप में एक और विकल्प मुहैया कराएंगे."

लामिछाने से करार के बाद हरिकेन्स की 10वें सीजन के लिए टीम पूरी हो गई है.

होबार्ट: नेपाल के लेग स्पिनर संदीप लामिछाने बिग बैश लीग (बीबीएल) के आगामी सीजन में होबार्ट हरिकेन्स के लिए खेलते नजर आएंगे. 20 साल के इस खिलाड़ी ने बीबीएल-8 में मेलबर्न स्टार्स की जर्सी पहनी थी. अपने शुरुआती दो सीजनों में लामिछाने ने 20 मैचों में 19.80 की औसत से 26 विकेट लिए हैं.

लामिछाने ने कहा, "बीबीएल-10 के लिए मैं होबार्ट हरिकेन्स के साथ जुड़कर सम्मानित महसूस कर रहा हूं. मुझे ऑस्ट्रेलिया में हमेशा समर्थन और प्यार मिला है. बीबीएल में जो उच्च स्तर की प्रतिस्पर्धा है वो शानदार है."

हरिकेन्स के कोच एडम ग्रिफिथ ने कहा कि लामिछाने में उनकी टीम के लिए एक्स फैक्टर बनने की काबिलियत है.

मेलबर्न स्टार्स ने अफगानिस्तान के स्पिनर जहीर खान के साथ किया करार

उन्होंने कहा, "हमने देखा है कि संदीप लामिछाने अपनी मिस्ट्री स्पिन से कैसे मैच को बदल देते हैं. वो मैच में कभी भी गेंदबाजी कर सकते हैं. वो विकेट लेने वाल गेंदबाज हैं जो हमारे गेंदबाजी ग्रुप में एक और विकल्प मुहैया कराएंगे."

लामिछाने से करार के बाद हरिकेन्स की 10वें सीजन के लिए टीम पूरी हो गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.